मधेपुरा/बिहार : शनिवार को चक्का जाम को समर्थन देते हुए जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहन मंडल के अगुवाई में जाप कार्यकर्ताओ ने जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर सड़क जाम कर दिया. जाप के वरिष्ट नेता रामकुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के काले कानून एवं हिटलरशाही के खिलाफ चक्का जाम को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा लोकसभा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने समर्थन दिया है. किसान आंदोलन के समर्थन में मधेपुरा में भी जाप कार्यकर्ताओ ने कॉलेज चौक को बंद किया और हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द किसान के हित मे फैसला ले.
ख़बर से संबंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश एवं छात्र जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार देश को एवं युवाओं को बर्बाद करना चाहती है. आज लगातार तीन महीने से अधिक समय बीत जाने पर केंद्र सरकार की नींद नहीं टूट रही है. लाखों किसान एवं युवा रोड पर जिंदगी जी रहे हैं. छात्र अपनी पढ़ाई छोड़ कर किसान के हित में आंदोलन कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाखों की सूट-बूट पहन कर संसद में बैठे हुए रहते हैं, लेकिन गरीब किसान की हक नहीं सुन रहे हैं. जबकि वह चुनाव के पहले खुद कहते थे कि मैं गरीब का बेटा हैं, किसान का बेटा हूं. फिर भी आज किसान की हित की बात नहीं कर रहे हैं. आज किसानों के हित में काला कानून वापस नहीं लिया जा रहा है. जब तक प्रधानमंत्री किसान विरोधी बिल वापस नहीं लेते हैं, तब तक जन अधिकार पार्टी एवं पप्पू यादव के कार्यकर्ता हमेशा आंदोलन करते रहेंगे. चाहे इसके लिए सरकार को हमलोगों के खिलाफ जितनी कानून बनाना है बना ले, लेकिन हमलोग आंदोलन करते रहेंगे. किसान की हक के लिए लड़ते रहेंगे.
जाप नेता रामचंद्र यदुवंशी एवं नगर अध्यक्ष रंजन नवीन ने कहा कि यह सरकार कॉरपोरेट जगत की सरकार है. कॉरपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने के लिए किसान के खिलाफ काला षड्यंत्र रचा गया है. इसलिए अभी तक कृषि बिल वापस नहीं लिया गया है. सरकार काला कृषि कारण वापस नहीं लेती है तो आज चक्का जाम किया गया है, कल पूरा शहर जाम करेंगे. रेल रुकेंगे और संसद भवन के आगे धरना देंगे. मौके पर कार्यलय सचिव देवाशीष पासवान, दीपक रस्तोगी, अभय कुमार, शैलेंद्र कुमार, पिंटू सिंह, नगर अध्यक्ष सामंत यादव, निगम राज, रामप्रवेश यादव, अविनाश कुमार, अनुज आर्या, सलमान, रौशन, नितेश कुमार, दानिश, नितेश कुमार, अनोज कुमार, रॉकी, नसीम समेत अन्य लोग उपस्थित थे.