मधेपुरा/बिहार : शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर जिले में चल रहे छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने दो लोगों को 140 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है, यह गिरफ़्तारी जिले के भर्राही ओपी तहत मुरहो गॉंव से पुलिस ने छापामारी कर की है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि शराब और शराब माफियाओं के विरुद्ध सिलसिलेवार तरीके से जिले भर में कारवाई की जा रही है, इसी कड़ी में कल भर्राही ओपी अंतर्गत मुरहो गॉंव में छापेमारी की गई थी, जहां से दो व्यक्ति को 140 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति एक मारुति अल्टो कार से शराब लेकर जा रहे थे, जिसे पुलिस द्वारा शक के आधार पर रोका गया तो उसकी तलाशी के क्रम में कार से 140 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर शराब के साथ दो मोबाइल को भी जब्त किए गए है। दोनों सहरसा जिले के पतरघट के निवासी है।
एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पुलिस को काफी अहम सुराग मिले हैं, जिस दिशा में पुलिस कारवाई में जुट चुकी है। वहीं इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेजने की कारवाई की जा रही है साथ ही दोनों का अपराधिक इतिहास, जिला सहित आसपास के अन्य जिलों से भी पता किया जा रहा है जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ़्तारी भी अमल में लाई जाएगी।
वहीं दो दिन पहले जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बलुवाहा पुल के समीप दीनापट्टी गांव जाने वाली सड़क पर अज्ञात हालत में शराब से लदी अल्टो कार मिलने के संबंध में एसपी ने बताया कि कार लावारिश हालत में सड़क किनारे एक गढ़े में मिली थी, तलाशी लेने पर कार से 25 लीटर शराब बरामद की गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में गाड़ी के चेचीस नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है जल्द ही इसमें गिरफ़्तारी होगी।