बिहारीगंज में चोरों का आतंक : खुद को घिरता देख 17 वर्षीय युवक को मारी गोली, मौत  

भाग रहे चोरों ने अपनी मोटरसाइकिल रोककर आनन्द के सर में गोली मार दी और वह वहीं जमीन पर गिर गया, वहीं मोटर साइकिल पर सवार उसके परिजन पर भी चोरों ने गोली चलाई लेकिन गोली उसे नहीं लगी और उनसे खेत में छुपकर अपनी जान बचाई

www.therepublicantimes.co
Spread the news

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पहले तो वे बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैँ और फिर खुद को घिरता देख लोगों को गोली से भी उड़ा देते हैं ।

ख़बर से संबंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

ऐसा ही एक वाक्या बीते रात बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मधुकरचक गांव में पेश आया, जहां बेखौफ चोरों ने पहले तो चोरी की घटना को अंजाम दिया और फिर भागने के क्रम में खुद को लोगों के चंगुल में फँसता देख एक 17 वर्षीय युवक के सर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मधुकरचक गांव निवासी, 17 वर्षीय आनंद कुमार (टेंट हाउस व्यवसायी) पिता अखलेश मंडल एक दिन पूर्व नया एम्पलीफायर खरीदकर लाया, और उसे घर के बगल स्थित अपनी दूकान में ही रख दिया।

इसकी भनक चोरों को लग गई थी, फिर क्या था रात ढलते ही अज्ञात चोर मोटरसाइकिल पर सवार होकर एम्पलीफायर चोरी करने वहाँ आ धमके और दूकान से एम्पलीफायर चोरी करके भागने लगे, उसी दौरान आनंद की नींद खुल गई और हल्ला करते हुए वह अपने एक परिजन के साथ अपनी मोटरसाइकिल से चोर का पीछा करने लगे। चोर का पीछा करते हुए वह गांव से कुछ दूर निकल गया जहां भाग रहे चोरों ने अपनी मोटरसाइकिल रोककर आनन्द के सर में गोली मार दी और वह वहीं जमीन पर गिर गया, वहीं मोटर साइकिल पर सवार उसके परिजन पर भी चोरों ने गोली चलाई लेकिन गोली उसे नहीं लगी और उनसे खेत में छुपकर अपनी जान बचाई ।

इधर आनंद का हल्ला सुनकर उनके पीछे आ रहे उनके परिजन और स्थानीय लोग जब तक मौके वारदात पर पहुँचे तब तक आनन्द की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी और चोर भी एम्पलीफायर लेकर फरार हो चुके थे।

बहरहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहारीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज कर  मामले की तहकीकात में जुट गई है।

इस बाबत डीएसपी सतीश कुमार वर्मा ने बताया कि रात की घटना है, परिजनो के फर्द बयान पर अपराधियों की तलाश की जा रही है, अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

मोहम्मद गुलजार आलम
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा, बिहार

Spread the news