नालंदा : पुलिस ने बेल्दरिया में हुई सात लाख की लूट कांड का किया उद्भेदन, 6 गिरफ्तार

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : पुलिस गिरफ्त में शातिर लुटेरे
Spread the news

नालंदा/बिहार : जिले के गिरियक थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह गिरियक थाना में दर्ज लूट कांड संख्या 17/2021 का शातिर लूटेरों का गिरोह का गिरियक पुलिस द्वारा उद्भेदन कर पटना बेउर से 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया और गिरियक थाना लाया गया, जहाँ लुटेरों से पूछ ताछ की जा रही है । बताया गया कि पूछताछ में लुटेरों ने 7 लाख लूट की घटना को स्वीकार किया है।

ये भी पढ़ें : बिहारीगंज में चोरों का आतंक : खुद को घिरता देख 17 वर्षीय युवक को मारी गोली, मौत  

प्राप्त सूचना के अनुसार बेल्दरिया ग्राम निवासी मिथलेश कुमार पिता कुशोरी यादव से सात लाख से भरा थैला का झपट्टा मारकर लूट का अंजाम देकर फरार हुए शातिरों को पटना से गिरफ्तार किया गया है और सभी से पुलिस पूछ ताछ कर रही है । इस संबंध में थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि विगत 11 जनवरी को बेलदारी गांव के राष्ट्रीय राजमार्ग  20 पर से सात लाख की लूट को अंजाम देने की संलिप्तता को स्वीकार किया है । उन्होंने बताया कि जब से लूट कांड को अपराधियों अंजाम दिया था पुलिस के लिए सरदर्द बना था और इसीको लेकर पुलिस नालन्दा से पटना तक पैनी नजर रख कर गुप्त सूचनाके आधार पर उक्त गिरोहों तक पहुंचने में गिरियक पुलिस सफल रही ।

उन्होंने बताया कि इस लूट कांड में लुटेरे हरनीचक बेउर के फूटी तिवारी, पप्पू मिश्रा, विशाल कुमार,अमन कुमार, सुनील कुमार और नुनुपुर परसा चौपङ पट्टी बेउर के सन्नी कुमार शामिल है, वहीं पुलिस अन्य की तलाश में जुटी है । शातिर लुटेरों के पास से 19 मोबाइल सहित 1 लाख 77 हजार 290 रुपया नगद बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया गया है और लुटेरों का  अंतर राज्य गिरोह से जुड़े होने का मामला सामने आया है, जिसे पुलिस उन शातिरों तक पहुंचने में लगी है ।

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

Spread the news