छातापुर में हथियारबंद अपराधियों द्वारा फाईनेंस कर्मी से साठ हजार रुपये की लूट

www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थानाक्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार की संध्या अररिया सुपौल सीमा पर ढोलपिट्टा चौक के समीप फाईनेंस कर्मी से साठ हजार रुपये लूट लिये, फाइनेंस कर्मी जयकुमार शर्मा अपनी बाईक से इलाके में कामकाज निपटा कर लौट रहे थे, उसी क्रम में चार अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया और साथ में मौजूद  करीब 60 रूपये लूटकर फरार हो गए। वहीं लूट के क्रम में विरोध करने पर अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर फाइनेंस कर्मी को जख्मी भी कर दिया।

सूचना के बाद थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन दलबल के साथ मौके वारदात पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया, जिसके बाद घायल कर्मी को उपचार के लिए पीएचसी छातापुर मे भर्ती कराया गया, जहां जख्मी की नाजुक स्थिति को देखकर घटना की रात ही उसे रेफर कर दिया गया।

Sark International School

इधर पुलिस घटना का उद्भेदन कर लेने का दावा कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के हेतू छापेमारी अभियान जारी है। थानाध्यक्ष श्री अंजन ने पुछने पर बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर की गई पुछताछ के बाद घटना का उदभेदन कर लिया गया है। जख्मी फाइनेंस कर्मी के आवेदन पर चार अपराधियों को नामजद करते हुए थाना कांड संख्या 18/21 दर्ज किया गया है, अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी की जा रही है।

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

Spread the news
Sark International School