बर्थडे पार्टी में शराब और हुक्का पीना पड़ा महंगा, तीन गिरफ्तार

12 जनवरी को बर्थडे पार्टी के दौरान शराब पीने और हुक्का पीते डांस करते हुए वीडियो वायरल किया गया था, जिस पर बिहार थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया

Sark International School
Spread the news

नालंदा/बिहार: जिला मुख्यालय बिहार शरीफ शहर के एक मोहल्ले में बर्थडे पार्टी के दौरान शराब और हुक्का पीते हुए वीडियो वायरल (Viral Video) मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ज्ञात हो कि 12 जनवरी को बर्थडे पार्टी के दौरान शराब पीने और हुक्का पीते डांस करते हुए वीडियो वायरल किया गया था, जिस पर बिहार थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया। लहरी थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड स्थित एक मकान में 12 जनवरी को बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें 11 युवक शराब के नशे में धुत होकर बोतल हाथ में लेकर डांस करते हुए और हुक्का पीते हुए वीडियो वायरल कर दिया था इसी वीडियो वायरल के आधार पर बिहार थाना इंस्पेक्टर ने करवाई करते हुए जहां पर बर्थडे पार्टी का आयोजन हुआ था उस मकान पर छापेमारी की और बर्थडे पार्टी में शामिल तीन लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और हुक्का भी बरामद किया गया।

Sark International School

गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान सुजीत कुमार पिता स्वर्गीय मिथिलेश प्रसाद, ग्राम सतक पुर, सुभांशु कुमार पिता स्वर्गीय उपेंद्र प्रसाद ग्राम निगरानी पर दोनों थाना बिंद और राजीव राज पिता महेंद्र शर्मा, नई सराय मोहल्ला, थाना बिहार नालंदा के रूप में हुई है। जबकि वीडियो में 11 युवक की पहचान हुई है यानी 8 युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सधन छापेमारी कर रही है। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है इसके बावजूद इस कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

Spread the news
Sark International School