मधेपुरा : पार्षद पुत्री हत्या मामले की जांच करने पहुंचे डीएम और एसपी

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : पिछले दिनों बैंगा नदी रेलवे पुल के नीचे से बरामद हुए पार्षद पुत्री के शव मामले में बुधवार को एसपी और डीएम घटना स्थल की जांच करने पहुंचे थे। एसपी योगेन्द्र कुमार और डीएम नवदीप शुक्ला ने शव बरामदगी वाले स्थान का बारीकी से जांच किया। साथ हीं मामले के अनुसंधान कर्ता को भी घटना से संबंधित सभी बिन्दुओं पर छानबीन करने का निर्देश दिया है। डीएम और एसपी ने बैंगा नदी पर बने रेलवे पुल के पास स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

इस दौरान एसपी ने योगेन्द्र कुमार ने बताया कि एक लड़की की मृत्यु हुई थी। जिसका बारीकी से निरीक्षण किया गया है। मामले में नामजद किये गये एक अभियुक्त को जेल भेजा गया है। मामले से जुड़ी और भी बिन्दुओं पर छानबीन करने के लिए कांड के अनुसंधान कर्ता को निर्देश दिया गया है।

Sark International School

बता दें कि पिछले दिनों 12 दिसंबर की सुबह नगर पंचायत क्षेत्र के बैंगा नदी रेलवे पुल के नीचे से नपं वार्ड 11 के पार्षद अरविंद कुमार उर्फ डिम्पल पासवान की 18 वर्षीय छोटी पुत्री ऋतिका कुमारी की शव बरामद हुआ था। जिसके बाद शहर में आमलोगो के द्वारा तरह तरह की चर्चाएं आम हो गई थी। हलांकि शव बरामदगी के दिन हीं ऋतिका के प्रेमी कुमार आनंद उर्फ छोटू को पुलिस हिरासत में लिया था। पुलिस ने तीन दिनों तक छोटू से पूछताछ किया और घटना से जुड़ी कुछ तथ्य मिलने के बाद उसे जेल भेजा गया है।


Spread the news
Sark International School