नालंदा/बिहार: जिले के बेन प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में भूतपूर्व आर्मी द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण का उद्घाटन विधायक व पूर्व मंत्री श्रवण कुमार और नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि इस तरह का आयोजन से समाज में बहुत विकास होगा और देश तरक्की करेगा।
इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि कोशिश करना चाहिए कि जितना ज्यादा से ज्यादा मेहनत का बच्चों को विकसित किया जाए ताकि अधिक से अधिक पुलिस और आर्मी में बच्चे यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करके नौकरी पा सकें। कमिटी का संचालन कर रहे सामाज सेवी सौरव कुमार ने कहा कि युवाओं ने मांग किया था कि दौड़ते हैं लेकिन किसी तरह का कोई सुविधा नहीं है। बच्चों की सहूलियत के लिए जो भी संसाधन चाहिए उसे जुटाया जा रहा है। भूतपूर्व आर्मी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों को पहले भी 2 दिन डेमो क्लास दे दिया गया है प्रति दिन दिया जाएगा। इसमें बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा ग्रामीण क्षेत्र होने के साथ-साथ घर के किसान कमजोर भी है जिनका आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है बच्चों से किसी तरह का फीस लेना ठीक नहीं और हम चाहते हैं कि हमारे युवा देश की सेवा के लिए बॉर्डर पर जाएं और उससे हम पूरा करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं कुंदन कुमार पांडे ने कहा कि युवाओं का रुझान अप बढ़ता दिख रहा है, युवाओं का 1600 मिटर का 5 ग्रुप बना कर दौड़ कराया गया जिसमें प्रथम स्थान नंदन कुमार, हमराज लक्ष्मण कुमार, अभय कांत सिंह, कुंदन कुमार सिंह, दूसरे स्थान पर शत्रुघन कुमार, चंदन कुमार, अमित कुमार, अनन्त कुमार, वहीं तीसरे स्थन पर आजाद कुमार, राजा कुमार, मोहन कुमार, सनी कुमार, ने स्थान प्राप्त किया।