मधेपुरा : भूमि विवाद में कुदाल से काटकर एक की हत्या, आरोपी घर छोड़कर फरार

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रामपुरखोड़ा पंचायत वार्ड नं 11 रटनिया वासा में एक मामूली विवाद में कुदाल से लगातार प्रहार कर हत्या किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। घटना सोमवार देर संध्या की है। हत्या के बाद आरोपित और उसके परिजन घर छोड़कर भाग गये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के रामपुरखोड़ा पंचायत के वार्ड नं 11 रटनिया वासा निवासी अनिल यादव को खेत का मेड़ छाटने के क्रम में फरीकेन से झड़प के बाद कुदाल से बुरी तरह काट दिया गया। घटना के बाद परिजनों द्वारा उदाकिशुनगंज पीएचसी लाने के दौरान रास्ते में हीं मौत हो गई। मृतक अनिल यादव 45 पिता स्वर्गीय जगदीश यादव के परिजन ने बताया कि खेत मे मेढ़ बनाने के दौरान दोनों पक्ष के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान लाठी डंडा से एक दूसरे पर वार किया जाने लगा। इस बीच कुदाल लेकर आये आरोपी छोटू यादव पिता श्यामलाल किशोर यादव के द्वारा अनिल यादव के सर पर वार कर दिया गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। सर के बीचोंबीच चोट लगने के कारण खून काफी बह गया था। जिससे अनिल की स्थिति और खराब हो गई। आनन फानन में परिजन के द्वारा उदाकिशुनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ डॉक्टर आभाष कुमार ने जाँच पड़ताल पर बताया कि अस्पताल आने के पूर्व हीं अनिल यादव नाम के मरीज़ की मौत हो चुकी थी। उनके द्वारा हीं पुलिस को सूचना दिया गया। पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच पड़ताल करने में जुट गई है।

थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि मृतक परिजन के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। आरोपी को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। वही मृतक के परिजन परशुराम यादव, राकेश यादव भी मारपीट के दौरान घायल हुए। उन्होंने बताया कि खेत के मेढ़ बनाने के दौरान कुदाल से छोटू यादव पिता श्यामल किशोर यादव ने सर पर वार कर दिया जिस वजह से मौके पर अनिल यादव की मौत हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि जमीनी विवाद कई वर्षों से दोनों के बीच चल रहा था खेत में अमीर बनाने के दौरान सोमवार की संध्या अनिल यादव और छोटू यादव के बीच विवाद शुरू हो गया विवाद बढ़ते बढ़ते मारपीट तक आ गई इस दौरान आरोपी छोटू यादव के द्वारा कुदाल से मृतक अनिल कुमार के सर पर वार कर दिया गया जिससे सर पूरी तरह फट गया, हल्ला गुल्ला करने पर आसपास के ग्रामीणों ने आकर आनन-फानन में उदाकिशुनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहां डॉक्टरों ने अनिल यादव को मृत घोषित कर दिया।

 मामले की जानकारी मिलते ही उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष दल बल के साथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मृतक परिजन के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है आरोपी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं घटना में संलिप्त सभी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।


Spread the news