मधेपुरा : नामांकन के अंतिम दिन जिले के चार विधानसभा सीटों के लिए कुल 40 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के चार विधानसभा सीटों के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को नामांकन करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी, नामांकन करने के अंतिम दिन नामांकन को लेकर प्रत्याशियों में होड़ रही, मंगलवार को भी सुबह से ही जिले के दोनों अनुमंडल कार्यालय के समीप प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। जिले के कुल चार विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को 40 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया, जिसमें जिले के सदर अनुमंडल अंतर्गत दो विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत दो विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया जबकि मंगलवार को आलमनगर विधानसभा के लिए पांच, बिहारीगंज विधानसभा के लिए 15, सिंहेश्वर विधानसभा के लिए छह एवं मधेपुरा विधानसभा के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। मंगलवार को जिले के चार विधान सभा सीटों में से बिहारीगंज विधानसभा सीट से सबसे अधिक उम्मीदवार ने पर्चे भरे। प्रत्याशियों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि  देर शाम तक नामांकन का कार्य चलता रहा।

पप्पू यादव ने किया प्रस्तावक के माध्यम से नामांकन : मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने प्रस्तावक डॉ अशोक कुमार व अन्य के माध्यम से नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा किया है। पीएमसीएच के अधीक्षक के पास उन्होंने शपथ ली और स्वास्थ्य कारणों के आधार पर आरओ कार्यालय नहीं पहुंचने की छूट प्राप्त किया। मधेपुरा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया।

Sark International School

लोजपा के मधेपुरा से साकार तो सिंहेश्वर से अमित ने भरा पर्चा : मंगलवार को मधेपुरा विधानसभा से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने प्रस्तावक के माध्यम से नामांकन पर्चा भरा। वही लोजपा प्रत्याशी साकार सुरेश यादव ने भी मधेपुरा विधानसभा से नामांकन दाखिल किया। साथ ही मधेपुरा विधानसभा से ही लोकशक्ति पार्टी लोकतांत्रिक के प्रत्याशी ज्ञानदेव बच्चन के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विक्रम कुमार, रविंद्र कुमार साह, दिनेश यादव फौजी, ललन कुमार, दिनेश ऋषिदेव, ललन ऋषिदेव एवं सुरेश कुमार ने  नामांकन पत्र दाखिल किया। वही सिंहेश्वर विधानसभा से लोजपा के प्रत्याशी अमित कुमार भारती ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। साथ ही आदर्श मिथिला पार्टी से गुलाबचंद्र दास, जय महाभारत पार्टी से त्रिफुल देवी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से संजय सादा, बहुजन समाज पार्टी से रामदेव राम एवं  निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुरेंद्र सरदार ने नामांकन का पर्चा भरा। बिहारीगंज से जयंत मंडल, कौशल कुमार, विजय कुमार सिंह, पंकज कुमार जायसवाल, ओप कुमार, सकुंतला देवी, प्रमोद कुमार निराला, सदानंद पासवान, कमलेश्वरी दास, मालूम रजा, अनिला देवी, अनिरूद्ध मेहता, गुलाब चंद ऋषिदेव, बबलु यादव, धमेंद्र कुमार मेहता एवं आलमनगर से इस्तेकार आलम, राजनदंन कुमार सिंन्हा, अभिषेक आनंद, सुधांशु कुमार, रेखा देवी नेे नामांकन पर्चा दाखिल किया।

कल नामांकन पत्रों की की जायेगी जांच, 23 अक्टूबर तक प्रत्याशी ले सकते हैं नाम वापस : जिले के चार विधानसभा सीटों मधेपुरा विधानसभा, आलमनगर विधानसभा, बिहारीगंज विधानसभा एवं जिले का एक मात्र सुरक्षित विधानसभा सीट सिंहेश्वर विधानसभा पर तीसरे चरण के दौरान सात नवंबर को वोट डाले जायेंगे। प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों निर्धारित समय में कार्यालय तो पहुंच गये, लेकिन अधिक भीड़ के कारण देर शाम तक नामांकन की प्रकिया चल रही थी। साथ ही कई प्रत्याशी ऐसे भी रहे जो लेट से पहुंचने के कारण नामांकन पर्चा दाखिल नहीं कर पाये। उन्हें अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार से वापस लौटना पड़ा। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी और 23 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट तैयार करने के साथ चुनाव चिह्न वितरण कार्य किया जायेगा।

विकास का हाल बताने के लिए गए नाले में घुसे लोजपा उम्मीदवार : नामांकन दाखिल कर बाहर निकलने के बाद लोजपा प्रत्याशी साकार सुरेश यादव पूर्णिया गोला चौक पर खुले नाले में घुटने भर पानी एवं कीचड़ में घुस गए और कहा मधेपुरा के विकास की यही सच्चाई है। सीएम आकर यहां ठहरते हैं और आज तक यहां का हाल बेहाल है।


Spread the news
Sark International School