मधेपुरा :  20 अक्टूबर तक होगा नामांकन, 23 तक नाम वापसी

Spread the news

नामांकन स्थल के एक सौ मीटर के दायरे में प्रत्याशी के वाहन समेत दो वाहन कर सकेंगे प्रवेश » सुरक्षा के लिए आठ जगहों पर 40 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जायेगी। इस दौरान जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी की गयी है, इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी है, जिसके बाद 20 अक्टूबर तक तक परचा भरा जा सकेगा व 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। सात नवंबर को मतदान होगा. मतों की गिनती एक साथ 10 नवंबर को की जायेगी।

सदर अनुमंडल मुख्यालय में मधेपुरा एवं सिंहेश्वर विधानसभा के और उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय में बिहारीगंज एवं आलमनगर विधानसभा के प्रत्याशी नामांकन का परचा दाखिल करेंगे, सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में मधेपुरा विधानसभा के प्रत्याशी सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार के समीप अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वही सिंहेश्वर विधानसभा के प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी 72 सिंहेश्वर सह भूमि सुधार उप समाहर्ता गोपाल कुमार के समीप अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

तय संख्या से अधिक वाहन व लोग ले जाना होगा आचार संहिता का उल्लंघन : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार से शुरू हो जायेगी। इसे लेकर जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किये जाने का दावा किया है। सभी नामांकन गतिविधियों की विडियोग्राफी भी कराई जायेगी। नामांकन स्थल के एक सौ मीटर के दायरे में प्रत्याशी के वाहन समेत केवल दो वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे, जबकि उम्मीदवार के साथ केवल दो लोग नामांकन कराने जा सकेंगे, तय संख्या से अधिक वाहन या लोग ले जाना आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। वहीं, प्रत्याशी की ओर दी गई कोई भी सूचना झूठी या अपूर्ण पाई जाती है तो चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन निरस्त किया जायेगा।

11 से तीन बजे तक होगा नामांकन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि मंगलवार से 20 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर अन्य दिनों में प्रत्याशी सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्र में प्रस्तावक के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी और 23 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट तैयार करने के साथ चुनाव चिह्न वितरण कार्य किया जायेगा।

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की विडियोग्राफी कराई जायेगी, नामांकन स्थल से एक सौ मीटर की परिधि में बैरिकेडिंग कर दी गई है, यहां से प्रत्याशी के दो वाहन ही अंदर दाखिल हो सकेंगे। नामांकन कक्ष तक एक प्रत्याशी के साथ केवल दो लोग ही जा सकेंगे, एक सौ मीटर की परिधि के भीतर बैरिकेडिंग के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। नामांकन के दौरान किसी भी प्रत्याशी व उसके समर्थकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान सुरक्षा के लिए नामांकन स्थल सदर अनुमंडल कार्यालय के आसपास आठ जगहों पर 40 पुलिसकर्मी को तैनात किया जायेगा।

पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी रहेगी तैनाती : नामांकन को लेकर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। जिसमें नामांकन स्थल सदर अनुमंडल कार्यालय के आसपास आठ जगहों पर एक-चार के हिसाब से पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति के साथ अनुमंडल कार्यालय के पूर्व पुरानी कचहरी के समीप प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुरलीगंज रंजन कुमार, अनुमंडल कार्यालय रोड से उत्तर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शंकरपुर मनोज कुमार के साथ सअनि राजू महतो, अनुमंडल कार्यालय रोड के दक्षिण प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कुमारखंड जितेंद्र कुमार के साथ सअनि रामानंद सिंह,  डाक बंगला के समीप  सिंहेश्वर मनरेगा सह जिला परिषद के कनीय अभियंता मिथिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म के बाहर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मधेपुरा श्याम किशोर, भूमि सुधार उप समाहर्ता के कार्यालय वेश्म के बाहर अनुमंडल कार्यालय की कार्यपालक दंडाधिकारी नमिता कुमारी, अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मधेपुरा श्याम सुंदर कुमार के साथ सअनि अरुण सिंह एवं संपूर्ण अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल कार्यालय के सहायक कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र कुमार के लिए सअनि रामबचन प्रसाद को प्रतिनियुक्त किया गया है।


Spread the news