मधेपुरा : सचिव पद विवाद में मोहम्मद सहीम की पीट-पीटकर हत्या

Spread the news

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के पुरैनी थानाक्षेत्र के डुमरैल गांव में मस्जिद में नमाज पढने से रोकने और सेक्रेटरी पद और निकाह के काजियाना के पैसे को लेकर हुए विवाद में शनिवार को एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। घटना शनिवार की सुबह की है।

 बताया जा रहा है की करीब दो दिन पहले गांव के ही बकरूद्दीन की बेटी की शादी थी और निकाह के काजियाना का पैसे को लेकर शुक्रवार को मस्जिद के सेक्रेटरी मोहम्मद सफीक और उनके पक्षधर द्वारा नमाज पढने से रोकने को लेकर विवाद हुआ था। शनिवार की सुबह मस्जिद के सेक्रेटरी और उनके परिवार के अन्य लोग बकरूद्दीन के घर पर लाठी, डंडा, मोटरसाइकिल का चेन और साॅकर , लोहे का रड और लाल मिर्च पाउडर से लैस होकर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया, जिसमे बकरूद्दीन के 50 वर्षीय भाई मोहम्मद सहीम को सर पर लोहे की रड लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना पूर्व से सुनियोजित बतायी जा रही है।

Sark International School

 पीड़ित पक्ष ने बताया की मारपीट करने आये लोग लाल मिर्च का पाउडर भी साथ मे लाये थे, जिसे आंख पर फेंक दिया और ताबड़तोड़ लाठी बरसाना शुरू कर दिये । जिसमें मोहम्मद सहीम के सर पर गंभीर चोट लगी और घटनास्थल पर ही सहीम की मृत्यु हो गयी, जबकी सहीम के पुत्र मोहम्मद जमशेद भी बूरी तरह जख्मी हो गया और घटनास्थल पर बेसुध होकर गिर गया। वहीं इस मारपीट में मोहम्मद मंतजीम, मोहम्मद ग्यास, मोहम्मद बकरूद्दी को भी गम्भीर चोट आयी है। मारपीट में जख्मी लोगो का इलाज पुरैनी पीएचसी मेें चल रहा है।

घटना की सूचना पाकर आनन फानन में पहूंचे पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चन्द्र दास और एएसआई केडी यादव द्वारा पीड़ितों के निशानदेही पर घटना में संलिप्त कई लोगो को गांव और अगर बगल के गांव से गिरफ्तार कर थाना लाया गया और जिनसे पूछताछ जारी है। घटना के बाद परिजन शव लेकर पुरैनी थाना आ गये और आलाधिकारी के आने तक शव को पोस्टमार्टम हेतु नही दिये जाने और घटना में संलिप्त सभी दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये। सूचना पाकर एसडीपीओ सतीश कुमार पुरैनी थाना पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया और उसके उपरान्त परिजन को आश्वस्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया गया।

एसडीपीओ उदाकिशुनगंज सतीश कुमार ने कहा कि घटना में संलिप्त एक भी दोषी नही बचेंगे सबको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा, कई लोगो को थाना लाया गया है पूछताछ जारी है। मृतक के परिजन द्वारा आवेदन प्राप्त नही हुआ है, आवेदन मिलने पर संलिप्त लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।


Spread the news