
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा
मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड के अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के भेलाही वार्ड 6 होकर गुजरने वाली बैंगा नदी में शुक्रवार की सुबह नदी पार करने के दौरान एक 62 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी शव नहीं मिल पाया। बाद में एसडीआरएफ टीम पहुंची और लगभग चार घंटे रेस्क्यू आपरेशन के बाद करीब 4 बजे शव मिला।
बताया गया कि भेलाही वार्ड 6 निवासी 62 वर्षीय अजीत यादव शुक्रवार की सुबह फसल देखने गए थे। इसी दौरान नदी के दूसरे किनारे जाने के क्रम में अधिक पानी में चले गए और नदी की धारा के साथ काफी दूर तक चले गए जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई है।
सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम द्वारा चार घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव बरामद हुआ। मौके मौजूद एएसआई श्यामदेव ठाकुर ने परिजनों से पूछताछ कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।