मधेपुरा : 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए 102 एम्बुलेंस कर्मी

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : 11 सूत्री मांगो को लेकर 102 एम्बुलेंस कर्मी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बताया जाता है कि एम्बुलेंस कर्मी द्वारा बीते बुधवार को सिविल सर्जन का घेराव कर 11 सुत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा गया था, मांगें पूरी नही होने के कारण आक्रोशित होकर 102 एम्बुलेंस कर्मी आज अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये।

इसे भी देखें

102 एम्बुलेंस संघ के अध्यक्ष सकील अहमद सिद्दकी ने बताया कि हामारी मांग है कि पूर्व में हुए समझौते अनुसार पीडीपी एवं सम्मान फाउंडेशन प्रबंध के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए, अप्रैल महीने से पूर्व में हुए समझौते के अनुसार वेतन में कम से कम 2000 की वृद्धि की जाए, श्रम कानून के अनुसार वेतन दिया जाए, वेतन भुगतान को अद्यतन कराया जाए, बिना जॉइनिंग लेटर के किसी से कोई काम नहीं लिया जाए, सभी एंबुलेंस कर्मी को कोरोना काल का अल्पाहार और प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए,  50 लाख का बीमा तो दिया पर अल्पाहार क्यों नहीं दिया जा रहा है? क्या एंबुलेंस कर्मी स्वास्थ्य कर्मी नहीं है? इसे भी स्पष्ट किया जाए, पीएफ और ईएसआई के अंतर्गत वेतन से अंशदान की कटौती एवं पीडीपी एवं सम्मान द्वारा जमा किए जा रहे अंशदान का हिसाब अद्यतन किया जाए, कार्यरत सभी कर्मियों को 60 वर्ष की उम्र तक सेवा की गारंटी दी जाए, इसके अलावा अन्य सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ।

बेहद शर्मनाक : आज थी लड़की की शादी, दो लाख रुपये और एक बुलेट न देने पर तोड़ा रिश्ता

उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा, जिसका खामियाजा स्वास्थ्य विभाग को भुगतना पड़ेगा।

मौके पर सचिव शंकर कुमार, जिला उपाध्यक्ष शंभू शंकर कुमार, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार,रामविलास यादव, नीरज कुमार, दीपक कुमार, प्रेम कुमार, ब्रह्मदेव कुमार, दिलीप, बिपिन राजेश, फिरोज आलम, रंजीत उमेश सहित अन्य उपस्थित थे।


Spread the news