मधेपुरा/बिहार : शनिवार को छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश एवं जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के स्नातक, स्नातकोत्तर व अन्य पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं होने के कारण छात्र संगठनों में काफी आक्रोश है। छात्र जाप के कार्यकर्ता सुबह लगभग 11 बजे विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर मुख्य द्वार में ताला मार कर, धरने पर बैठ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
तालाबंदी और विरोध प्रदर्शन का वीडियो यहाँ देखें
इस दौरान छात्र जाप कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य को बर्बाद करना चाहती है। तालाबंदी के दौरान किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या छात्र को गेट के अंदर या बाहर जाने नहीं दिया जा रहा था, इसके कारण 11 बजे के बाद विश्वविद्यालय पहुंचे अधिकारी व कर्मचारी बाहर चाय-पान की दुकान पर बैठे नजर आये।
तालाबंदी के दौरान इस विद्यालय के मुख्य द्वार पर खड़े रहे कुलपति : तालाबंदी के लगभग एक घंटे बाद कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद विश्वविद्यालय पहुंचे, कुलसचिव ने उनलोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्रों के प्रदर्शन के आगे उनकी एक नहीं चली। वहीं बीएनएमयू कुलपति प्रो डा ज्ञानंजय द्विवेदी भी लगभग साढ़े 12 बजे विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंदर प्रवेश करने नहीं दिया, लिहाजा कुछ देर बाहर रहने के बाद अन्य अधिकारियों के साथ कुलपति विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस चले गयेे। जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्नातक तृतीय खंड व इंटर का रिजल्ट लगभग छह माह पूर्व ही घोषित कर दिया गया है, इतने दिनों के बाद भी बीएनएमयू में स्नातकोत्तर व स्नातक प्रथम खंड में नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। जबकि पिछले दो महीने से कहा जा रहा है कि जल्द ही नामांकन के लिए आवेदन की तिथि घोषित की जायेगी।
विवि प्रशासन ने 29 सितंबर तक समस्या के समाधान का दिया आश्वासन : विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश एवं छात्र जाप जिलाध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड एवं स्नातकोत्तर के नामांकन में हो रही लीपा-पोती को दूर कर जल्द से जल्द नामांकन प्रक्रिया चालू किया जाय, उन्होंने कहा कि जब तक नामांकन के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित कर लिखित रूप से उनलोगों को नहीं दिया जाता है तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। जिसके बाद पुनः मधेपुरा लगभग 3:30 बजे बीएनएमयू कुलपति प्रो डा ज्ञानंजय द्विवेदी के साथ कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद यादव, परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार, कुलानाशसक डा बीएन विवेका, छात्र कल्याण पदाधिकारी डा अशोक कुमार यादव, पीआरओ डा सुधांशु शेखर, वरीय संकायाध्यक्ष डा आरकेपी रमण सहित अन्य अधिकारी वार्ता के लिए पहुंचे, अधिकारियों ने आश्वासन दिया किया कि 29 सितंबर तक सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा, इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।
प्रदर्शन में जाप छात्र परिषद के सामंत यादव, राजू मन्नु, कार्यालय उप सचिव शैलेंद्र कुमार, युवा रंजन, अजय सिंह यादव, मिथलेश कुमार, सुशील कुमार, अजय कुमार, सुशांत कुमार, पवन कुमार, रामप्रवेश यादव, रौशन आर्य, सोनू, दानिश, राहुल कुमार, मुन्ना कुमार, विकास कुमार, राजा रमन, सलाम, रोशन, अजित कुमार, अमन यादव, सुनील, अमित कुमार, रहमान, सोनू कुमार, अनोज कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।