नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थित लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मछली मंडी के समीप एचडीएफसी बैंक के पास एटीएम वैन से 56 लाख कैश लूटने का प्रयास 14 अगस्त को लुटेरों के द्वारा किया गया था जो गार्ड की फायरिंग के कारण असफल हुआ था। इस लूट का प्रयास करने वाला अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का एक सदस्य को पुलिस ने हथियार और जिंदा कारतूस के साथ बिहारशरीफ शहर के खंदक पर स्थित विपिन कुमार के मकान से गिरफ्तार किया गया।
सदर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरा लक्ष्मण कुमार, बिहार थाना क्षेत्र के खंदक पर मोहल्ले में विपिन कुमार के मकान में किराए पर 3 माह से रह रहा था, जो उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी हैं। उसके पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। डीएसपी ने बताया कि लुटेरा की पहचान बैंक व आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई। इस लूट कांड में 6 लोग शामिल थे, जिसमें एक नेपाली युवक भी बताया जा रहा है। पिछले दिनों एक साथी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
बताया जाता है कि यह सभी अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का सदस्य है और इन्होंने अब तक कई राज्यों में लूट के कामों को अंजाम दे चुका है। गिरफ्तार लुटेरा के बारे में बताया जाता है कि यह भी कई अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का सदस्य है और सूरत, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जगहों पर इनके ऊपर दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं। जब के 56 लाख बैंक लूट का प्रयास करने वाले अपराधी के मुख्य सरगना अभी तक पुलिस के पकड़ से बाहर है, लेकिन पुलिस सभी लूट गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही इस गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का बात कह रही है ।