मधेपुरा में शुरू हुआ आईजीजी एंटीबॉडी टेस्ट

Spread the news

आईसीएमआर के अनुसार कोरोना के बाद शरीर में एंटीबॉडी की स्थिति बताएगा यह टेस्ट

पॉजिटिव लोगों का प्लाज्मा का हो सकेगा उपचार के लिए इस्तेमाल

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : आईसीएमआर दिल्ली से अनुमोदन लेकर जिला प्रशासन मधेपुरा द्वारा स्वीकृति प्राप्त करने के बाद जिला मुख्यालय में आईजीजी एंटीबॉडी टेस्ट की शुरुआत सोमवार को जीवन सदन में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से शुरू की गई।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटी बैंक के अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने कहा बेहद कम दर में या टेस्ट या टेस्ट में या टेस्ट टेस्ट लोगों के बीच कोरोना के डर को कम करने में सहायक बनेगा। आरआर ग्रीन फील्ड फील्ड के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू ने कहा ऐसे विकट समय में जब लोग केवल इस बीमारी का नाम सुनकर डर जाते हैं, उस दौरान या टेस्ट लोगों को न केवल राहत प्रदान करेगा, बल्कि लोग खुद ब खुद ठीक हो रहे हैं और कोरोनावायरस से लड़ने की क्षमता आ रही है।  ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज के मानव ने कहा इस टेस्ट को कराए जाने से या पता चल पाएगा कि कितने लोग कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण ठीक हो गए हैं। जनता हेल्थ केयर द्वारा इस महती कार्य को मधेपुरा में धरातल पर उतारने के लिए उन्होंने साधुवाद दिया।

 जनता हेल्थ केयर के निदेशक नीरज कुमार ने जिला व्यापार संघ मधेपुरा, केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन बिहार,प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, अमन पॉलीक्लिनिक, ओम साईं हॉस्पिट,ल रोटी बैंक, डॉ असीम प्रकाश, डॉ विवेक कुमार, अशफाक आलम, प्रशांत कुमार समेत तमाम लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लंबी प्रक्रिया के बाद इस टेस्ट की अनुमति प्राप्त हुई, आईसीएमआर दिल्ली से लेकर जिला प्रशासन मधेपुरा तक इस प्रक्रिया को पूरा करने में वक्त तो लगा है, लेकिन आशा करते हैं कि जल्दी पूरे जिले में अभियान चलाकर इस टेस्ट को किया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि फिलहाल जीवन सदन एवं जनता हेल्थ केयर केयर में टेस्ट की व्यवस्था की गई है, वहीं इसकी अनुदानित दर महज ₹600 रखी गई है।

 कार्यक्रम में गायक रोशन कुमार द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई, संचालन राजेश कुमार राजू ने किया किया।


Spread the news