मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने बाढ़ पीड़ितों के बीच हर संभव मदद का दिया भरोसा

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : रविवार को बिहार सरकार के लघु एवं जल संसाधन मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता दिलाने की बात कही। मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने फुलौत स्थित डाक बंगला चौक पर स्थानीय कार्यकर्ताओ व ग्रामीणों के बीच बैठक कर लोगो स्थिति की जानकारी ली।

बैठक के दौरान उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री से फुलौत एनएच 106 मार्ग से करेलिया बासा मुख्य सड़क से नवटोलिया तक सड़क की मांग किया। साथ ही फुलौत डाक बंगला चौक स्थित सार्वजनिक शौचालय निर्माण की भी मांग की, जिससे बाढ़ प्रभावित लोगों को सविधा मिल सके। वहीं लोगों ने बाढ़ से स्थायी निदान के लिए रिंग बांध निर्माण की मांग की । मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी प्रकार के विकास की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सुखा राशन एवं प्लास्टिक का वितरण किया गया है। साथ ही बाढ़ राहत सहायता राशि एवं फसल क्षति सहित अन्य लाभ भी जल्द ही दिया जाएगा।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि किसानों के फसल क्षति का आकलन हेतु प्रशासनिक अधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं । तत्पश्चात मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने नाव से बाढ़ प्रभावित इलाके फुलौत, पिहोरा बासा, बड़ीखाल, चिकनी बासा, करेलिया बासा, झंडापुर, घसकपुर, पनदही बासा, राम टोला, सपनी मुसहरी, तियर टोला, शर्मा टोला, मोरसंडा पंचायत के मोरसंडा गोठ, करेलिया, मुसहरी, रामचरण टोला, श्रीपुर बासा, परवत्ता, चिरौरी पंचायत के तीनमुही, मिल्की बासा सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों के बर्बाद हुए हजारों एकड़ फसल की क्षति पूर्ति एवं पशु चारा सहित कई महत्वपूर्ण समस्याओं को हर संभव मदद करने की बात कही।

 इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से चौसा जदयू अध्यक्ष मनोज प्रसाद, चौसा पश्चमी जिला परिषद सदस्य अनिकेत कुमार मेहता, मुखिया बबलू ऋषिदेव, संतोष साह, सुनील यादव, पैना मुखिया प्रतिनिधि शाहजहाँ, सुबोध कुमार सुमन, सरपंच जयनारायण मेहता, रतन शर्मा, पंचायत समिति सदस्य अर्जुन राय, मुकेश कुमार, उप प्रमुख शशि कुमार दास, पंचायत समिति प्रतिनिधि पप्पू खां, गोपाल यादव, अबुसलेह सिद्दकी, फरीद आलम, बुलबुल किरण, अरुण कुमार मंडल, सुबोध सिंह, करण कुमार गुप्ता, मनोज कुशवाहा, बनारसी मंडल, विजेंदर ठाकुर, अखिलेश यादव सहित अन्य मौजूद थे।

वही मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने बाढ़ में डूबने से हुईं अलग अलग  मौत की घटना में मृतक के परिजनों के आश्रितों को चार चार लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया।


Spread the news
Sark International School