मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय के हरैली स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में बनें आइसोलशन केंद्र में संक्रमितों को घटिया खाना देने की शिकायत पर एसडीएम एसजेड हसन ने शुक्रवार की संध्या जांच की। जांच के दौरान एसडीएमएसजेड हसन ने रसोई घर का जायजा लिया। वहां खाना बनाने वालों से बात की।
जांच के दौरान एसडीएम को पता चला कि तीन चार दिन पहले खाना को लेकर कुछ समस्याएं आई थी। संक्रमित ने भौजन करने से इंकार कर दिया था। उसके बाद स्थिति को दुरुस्त कर लिया गया। खाना में अब शिकायत नहीं रही। एसडीएम ने बताया कि यहाँ तीन महिला और नौ पुरूष कोरोना पोजिटिव मरीज रह रहे हैं। सबों के बेहतर देखभाल और समय पर अच्छा भोजन देने के निर्देश चिकित्सक को दिए।
इस दौरान एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि भोजन को लेकर किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलना चाहिए।