मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड के अंतर्गत सिगियान पंचायत धरहरा वार्ड 8 में एक आठ वर्षीय बच्चे की नदी में डूबने से मौत होने की बात सामने आई है। बताया गया कि मंगलवार की शाम ही नदी में डूबने से बच्चा की मौत हो गई । काफी खोजबीन के बाद भी शव नहीं मिला। भारी बारिश होने के कारण परिजन और स्थानीय लोग अपने घर चले गए।
बुधवार की सुबह बच्चे का शव नदी किनारे देखा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी ली। बताया गया कि वार्ड 8 के अखिलेश ठाकुर के पुत्र आनंद कुमार की नदी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक पिता के अनुसार मंगलवार की शाम स्थानीय बच्चों के साथ आनंद खेल रहा था, उसी दौरान पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया। बच्चों के शोर मचाने पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन किया। लेकिन शव नहीं मिला।
बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शव को नदी में बहते देखा। जिसके बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया। इधर बच्चे की मौत से परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। आस पास का माहौल गमगीन बना हुआ है।
एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि बबलू कुमार दास समाजसेवी कृष्णकांत मंजु उर्फ पिंटू ने सीओ से बातकर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।