
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिये जिला प्रशासन के तेवर सख्त हो चुके हैं। लगातार जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला समेत जिले के अन्य वरीय अधिकारियों के द्वारा बाजारों में गस्ती कर दुकानदारों एवं बाजारों में आवागमन करने वाले लोगों को निर्देश दिया जा रहा है। अधिकारियों ने दुकानदारों समेत जिले के लोगों को सख्त निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। नियमों के साथ लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिले में कुछ दुकानदारों द्वारा नियमों की अनदेखी करने को लेकर जिला प्रशासन ने कडा रुख अपनाते हुये उन पर कार्रवाई किया। बुधवार को सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम एवं सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने जिला मुख्यालय के चार दुकानों को सील कर दिया।
देखें वीडियो :