सुपौल : रेफरल अस्पताल, राघोपुर के चिकित्सक एवं कर्मी कोरोनो पॉजिटिव, तीन दिन तक बंद हुआ अस्पताल

Spread the news

राघोपुर से सिकंदर आलम की रिपोर्ट :

राघोपुर/सुपौल/बिहार : रेफरल अस्पताल राघोपुर में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी के पुराना पॉजिटिव होने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने अस्पताल  को 25 से 27 जुलाई तक अस्पताल के  प्रसव कक्ष, प्रसव वार्ड,  ओपीडी एवं दवा का वितरण कार्य पुर्णतः बंद कर दिया है।  इस आशय की सूचना जारी करते हुए बताया गया कि इस अवधि में अस्पताल के सभी भवनों को पूर्णतः सेनेटाइज किया कराया जाएगा।

गौरतलब है कि विगत सप्ताह जिला पदाधिकारी सुपौल महेंद्र कुमार ने दिशा-निर्देश जारी कर जिला के 15 स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन 10:00 बजे पूर्वाहन से 2:00अपराहन तक 22 जुलाई से कोरोना वायरस का जाँच केंद्र बनाया है। जहां केंद्रों पर चिकित्सकीय परामर्श उपरांत वांछित व्यक्तियों की कोरोना वायरस हेतु नि:शुल्क नमूना संग्रह किया जा रहा है। जिसमें राघोपुर अस्पताल भी एक जांच केंद्र है, जहां कोविड-19 के लक्षण वाले पॉजिटिव व्यक्ति के निकट संपर्क उच्च जोखिम वाले व्यक्ति, कंटेनमेंट जोन के अंदर कुछ जोखिम वाले वुद्धजन, 0 से 5 वर्ष के बच्चे, गर्भवती महिला बीपी, मधुमेह, किडनी के रोगी आदि असाध्य रोगों की जांच व्यवस्था की गई  है। लेकिन रेफरल अस्पताल राघोपुर तीन दिनों तक के लिए बंद किए जाने से क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ गई है।


Spread the news