नालंदा में वज्रपात से 7 लोग झुलसे,  4 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : 2020 में वज्रपात का कहर राज्य से लेकर जिले तक में जा रही है। जिले के बिंद थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के खंधा में पशु चरा रहे लोगों पर वज्रपात का कहर टूटने से 6 लोग झुलस गए, जिसमें 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से झुलसे गए। स्थानीय लोगों की सहायता गंभीर रूप से घायल तीनों व्यक्तियों को आनन-फानन में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि यह लोग अपने मवेशी को गोविंदपुर गांव के खंधे में चरा रहे थे, अचानक बारिश आ गई और तेज गरज के साथ वज्रपात हुआ, जिसमें 6 लोग झुलस गए जिसमें तीन व्यक्तियों की पटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में राजीव कुमार 17 साल पिता गंगा बिंद, बृज किशोर कुमार 18 साल पिता रामविलास कुमार और घनश्याम कुमार 14 साल पिता संजय बिंद के तौर पर पहचान की गई है जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों में अरविंद कुमार, ओंकार राम और जितेंद्र कुमार शामिल हैं और सभी घायलों का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

दूसरी तरफ सरमेरा प्रखंड के एरुआ पर गांव में बज्रपात होने से 55 वर्षीय सुरेश मांझी की मौत हो गई। इधर गिरियक प्रखंड के रैतर पंचायत के काली बीघा गांव स्थित बजरंगबली के ध्वज से होते छत के ऊपर वज्रपात होने से छत का कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गया और लोग बाल-बाल बच गए। बिंद प्रखंड के गोविंदपुर खंधा में वज्रपात की घटना में तीन लोगों की मौत और तीन गंभीर लोग गंभीर रूप से घायल होने पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दुख जताया है और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है तो दूसरी तरफ अस्थामा विधायक जितेंद्र कुमार ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। दोनों प्रतिनिधियों ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में हम परिजनों के साथ खड़े हैं और सरकारी आपदा प्रबंधन के द्वारा जहां तक होगा ज्यादा से ज्यादा सहायता प्रदान की जाएगी।

इस तरह मंगलवार का दिन जिले में वज्रपात ने अपना कहर बरपा किया और चार लोगों की मौत हो गई जब के तीन लोग गंभीर स्थिति में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।


Spread the news