मधेपुरा : सीबीएसई परीक्षा परिणाम में रंग लाई बच्चों की मेहनत और लगन, सफलता पर झूमें

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : सीबीएसई के 10वीं की परीक्षा में जिले के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। बुधवार को रिजल्ट जारी होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक लाकर अपने नाम को सार्थक किया। वहीं स्कूल संचालकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जिला मुख्यालय स्थित सार्क इंटरनेशनल स्कूल के  अल्ताफ राजा ने 94.7 प्रतिशत, मोनू कुमार 92.6 प्रतिशत, अंशु सिन्हा 90.5 प्रतिशत, रोहित कुमार 90 प्रतिशत एवं साक्षी प्रिया 87 प्रतिशत अंक प्राप्त की है। इसके अलावा अमृत, सुर्यांश, फैज़ान, शाकिर, हर्षवर्धन, सूफिया, रुकशार, शिल्पी, स्म्रति तथा संजीव ने भी अच्छे अंको के साथ परीक्षा पास की है।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय के निदेशक अब जफर ने बधाई देते हुए कहा कि छात्र मेहनत इतनी शांति से करेंगे तो सफलता शोर मचाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की मेहनत और लगन के साथ-साथ विद्यालय में सभी विशेषज्ञ शिक्षकों के कठिन परिश्रम का फल आज देखने को मिल रहा है।

वहीं दूसरी तरफ किरण पब्लिक स्कूल के चित्रांशु को 95.8, आनंद राज को 94, अश्मित कुमार, को 92.4, श्रेयस कुमार 92.4, आशीष आनंद 92.2, सूरज कुमार 92, प्रिया प्रियदर्शनी 92, आर्यन अवस्थी 91.8, नीलाभ सौरभ 91, आनंद कुमार अग्रवाल 91 अमृतेश 91, आशीष कुमार 90. 6, प्रवीण पाराशर 90. 4, हिमांशु सिंह 90.2, और अशोक कुमार 90प्रतिशत, वहीं अन्य 15 छात्र छात्राओं ने भी 90% से अंक हासिल कर सभी छात्र छात्राएं शत प्रतिशत दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हुए।

 इसके अलावा दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल से सचिन कुमार, सनी राज, अमर कुमार ने 90% से ऊपर मार्क्स लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। जबकि सृष्टि सुमन, सरस्वती, निश्चय कुमार एवं आलोक कुमार ने 80% से ऊपर  मार्क्स लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय प्रबंधक किशोर कुमार ने सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी है ।

इस अवसर पर एकेडमिक इंचार्ज विजय कुमार सिंह बंदना कुमारी सर्वेश कुमार गुड्डू कुमार उपस्थित रहे।


Spread the news