छातापुर/सुपौल/बिहार : प्रखंड क्षेत्र के महद्दीपुर बाजार स्थित मस्जिद चौक के समीप मंगलवार को स्थानीय युवाओं ने यूपी के डॉ. कफील खान को रिहा करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने नारेबाजी करते हुए यूपी सरकार से डॉ. कफील खान को बिना शर्त रिहा करने की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि पिछले 30 जनवरी से उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने वहां के डॉ. कफील खान को तानाशाही तरीके से जेल में बंद किया हुआ हैं, उन्हें हर तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। योगी सरकार ने पहले भी डॉक्टर कफील को कई महीनों जेल में रखा लेकिन बाद में वो निर्दोष पाए गए। कहा कि देश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर योगी और मोदी सरकार द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रही है।
कहा देश के अंदर आतंकवादी के साथ पकड़े जाने वाले पदाधिकारी सरकार के संरक्षण में रिहा हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ डॉ कफ़ील पर बेबुनियाद रासुका लगा कर जेल में बंद कर उन्हें मारने की कोशिश उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर की जा रही है, जिसकी हमलोग घोर निंदा करते हैं। साथ ही डॉ कफील की रिहाई की मांग करते हैं।
मालूम हो कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे धरने को संबोधित करने के दौरान डॉ. कफील पर भड़काऊ भाषण का आरोप लगाया गया था, इसके बाद 14 फरवरी को अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाही करते हुए काफील खान को मुंबई से गिरफ्तार कर मथुरा जेल में बंद कर दिया।