नालंदा में कोरोना विस्फोट : 100 से अधिक लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिला में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट देखने को मिला। सोमवार को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है।

 सोमवार को सबसे अधिक 100 लोग कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिससे जिले में यह संख्या बढ़कर 643 हो गई है। जिले में चारों ओर कोरोना का खौफ ही खौफ देखने लगा है, थाना से लेकर अस्पताल तक अब कोरोना का खौफ और सन्नाटा पसरने लगा है। जिला कृषि पदाधिकारी और सरमेरा प्रखंड विकास पदाधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोह सराय थाना में कोरोना जांच रिपोर्ट में पांच पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन थाना को अभी तक सील नहीं किया गया है।

 पूर्व में भी इसी थाने में दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि बिहार थाना के भी एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दीप नगर मंडल कारा में जेलर समेत चार जेल कर्मी का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है जिसमें मंडल कारा के जेलर, कंपाउंडर, कंप्यूटर ऑपरेटर और सिपाही भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और इसके बाद कैदियों के बीच काफी हड़कंप मच गई है।

इस्लामपुर बाजार में कोरोना के 7 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें नगर पंचायत के चालक, पीएससी के जीप चालक और इस्लामपुर थाना के 1 पुलिसकर्मी भी शामिल है। जिले में अस्पताल, अनुमंडल कार्यालय, कारामंडल, न्यायालय, थाना, प्रखंड मुख्यालय ,कृषि कार्यालय, पीएससी, भु-अर्जन कार्यालय और पुलिस लाइन इत्यादि जगहों पर कोरोनावायरस के संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इस तरह जिले में कोरोनावायरस पूरी तरह अपना पैर फैला चुका है और तेजी के साथ कोरोनावायरस के संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

ताजा अपडेट के अनुसार जिले में कुल 643 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 415 व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ पाकर घर लौट चुके हैं, जबकि 224 व्यक्ति का अभी भी इलाज चल रहा है और आधा दर्जन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। जिला के लोगों को अब सजग रहने की आवश्यकता है और आवश्यकता अनुसार ही घरों से बाहर निकले, अपने घरों में ही सुरक्षित रहें। जनता की लापरवाही के कारण करोना संक्रमण के खतरा और बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने जिला के लोगों से अनुरोध किया है कि बगैर आवश्यकता के घरों से बाहर ना निकले अधिक आवश्यकता हो तो घरों से बाहर निकले। घरों में ही रहकर कोरोना को हरा सकते हैं सुरक्षा ही इस बीमारी की बचाव है मास्क पहने को अपने जीवन में शामिल कर ले और शरीरक दूरी का पूरी तरह पालन करें तभी हम कोरोना को हराकर इस जंग को जीत सकते हैं।


Spread the news