नालंदा में भी बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, जिला प्रशासन ने 11 से 15 जुलाई तक किया लॉकडाउन

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव के कारण जिला प्रशासन नालंदा ने 5 दिनों के लिए जिला को लॉकडाउन कर दिया है। 11 जुलाई शनिवार से लेकर 15 जुलाई तक जिला पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा। 5 दिनों के लॉक डाउन के दौरान फल, सब्जी, किराना की दुकान एवं खाद्यान्न की दुकानें सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक खुली रहेगी।

 जिला प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन जारी करते हुए कहा गया है कि सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे लेकिन आम जनता के लिए प्रवेश बंद रहेगा, सभी पदाधिकारि व कर्मी मास्क लगाकर कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। नगर निगम क्षेत्र में निजी निर्माण कार्य पूर्ण रूप से बंद रहेंगे और इसके विरुद्ध कार्य  करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खाद्यान्न एवं किराना की दुकान सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक खुली रहेगी साथ ही साथ फल, सब्जी एवं दूध की दुकान भी इस समय खुले रहने की अनुमति दी गई है। बिना किसी कार्य के निजी वाहनों से घूमने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में बढ़ते करोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर 5 दिनों के लिए लॉक डाउन किया जा रहा है। उन्होंने जिले की जनता से अनुरोध करते हुए कहा है कि सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें। गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह 11 जुलाई शनिवार से जिले में 5 दिन का लॉक डाउन शुरू हो जाएगा। जिले के हम तमाम जनता करोना वायरस की संक्रमण को हराकर ही दम लेंगे। इस तरह जिले में 40 दिनों के बाद एक बार फिर 5 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है जो 11 जुलाई शनिवार से शुरू होकर 15 जुलाई तक रहेगा। सभी आवश्यक वस्तुओं को छोड़ सभी तरह के कार्य बंद रहेंगे।


Spread the news