मधेपुरा : उपेक्षितों के हित, मुनाफाखोरी एवं अन्याय के खिलाफ हमेशा जारी रहेगा राजद का संघर्ष- प्रो चंद्रशेखर

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : राष्ट्रीय जनता दल के 24 में स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्र एवं राज्य की संवेदनहीन एनडीए सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की कीमत में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ, प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिये, बिहार में मजदूरों का पलायन रोकने के लिये, निर्धारित मूल्य पर शीघ्र मक्का खरीद के लिये एवं भटक रहे बेरोजगार शिक्षित युवाओं के रोजगार के लिये, रविवार को सदर प्रखंड राजद कार्यालय से पूर्व मंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर की नेतृत्व में सदर राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव एवं जिला युवा राजद अध्यक्ष अनिता कुमारी की उपस्थिति में साइकिल रैली निकालकर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रकट किया ।

साइकिल मार्च का वीडियो :

Sark International School

 कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि गरीबों के मसीहा, सामाजिक न्याय एवं संप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने वाले अपूर्व योद्धा एवं नये बिहार की रचना के अग्रदूत लालू प्रसाद यादव द्वारा स्थापित पार्टी राष्ट्रीय जनता दल हमेशा पिछड़ों, दलितों, शोषितों, वंचितों एवं उपेक्षितों के हक एवं अधिकार के लिए संघर्ष करता रहा है। प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि सांप्रदायिकता का जहर फैलाने वाले नरेंद्र मोदी, अमित शाह एवं नीतीश कुमार जनता का शोषण कर, समाज को खोखला करने में लगा हुआ है। पूर्व मंत्री ने कहा कि समाज के प्रति सजग एवं संघर्षवीर नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार की जनता विकास की राह देख रही है। कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की कीमत में बेतहाशा वृद्धि से जनता का मोहभंग हो चुका है।

 राजद प्रदेश महासचिव विजेंद्र यादव एवं वरिष्ठ नेता रामकृष्ण यादव ने कहा कि एनडीए की शोषणकारी नीति से जनता व्याकुल है, राज्य एवं देश महंगाई का दंश झेल रहा है। राजद नगर अध्यक्ष भारत भूषण उर्फ मुन्ना एवं जिला युवा राजद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि जहां विश्व में कोरोना का कहर बरप रहा है, देश आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है, वहीं सरकार जनता को लूटने में मशगूल है।  

मौके पर सदर प्रखंड राजद प्रधान महासचिव पप्पू कुमार, युवा राजद सदर प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार दास, प्रधान महासचिव जयप्रकाश यादव, जिला प्रधान महासचिव कला कुमारी, नगर अध्यक्ष युवा राजद मणि, पंकज यादव, युवा राजद जिला महासचिव ऋषिकेश विवेक, मंजेश यादव, युवा नेता नेपोलियन, कोषाध्यक्ष विलास यादव, राजद नेता आलोक कुमार मुन्ना, वीरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, अर्जुन कुमार यादव, पंचायत अध्यक्ष राकेश यादव, राणा यादव, ललित यादव, आशीष आदर्श, डेविड किंग, विवेक यादव, कुंदन यादव, अंकू कुमार, छात्र नेता दिलखुश, फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के नेता चंदन, कुणाल किशोर, धर्मेंद्र यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School