मधेपुरा : मुरलीगंज में साइकिल मार्च निकालकर केन्द्र व राज्य सरकार की कार्यशैली का किया विरोध  

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : देश भर में कमर तौर महंगाई के विरोध में पार्टी के राजव्यापी अहवान पर रविवार को राजद कार्यकर्ताओं पांच किलोमीटर की  साइकिल रैली निकाल केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इससे पहले शहर के सार्वजनिक दुर्गा स्थान प्रांगण में सैकड़ों राजद कार्यकर्ता जमा हुए और दुर्गा स्थान से राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा विशाल साइकिल मार्च निकाली गई, जो जयरामपुर चौक, गौशाला चौक, काशीपुर, गोलबाजार, हाट बाजार, मिड्ल चौक होते हुए पुनः दुर्गा स्थान पहुंची ।

साइकिल मार्च का वीडियो :

इस दौरान साइकिल मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि को वापस लेने, कमर तौर महंगाई पर अंकुश लगाने और केन्द्र व राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान प्रदेश महासचिव देवकिशोर यादव ने कहा कि डबल इंजन की निक्कमी सरकार में किसान, व्यवसायी, गरीब, वंचित, शोषित और युवा वर्गों को त्रस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से जन विरोधी है।

 वहीं युवा राजद प्रदेश महासचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुआ है। पेट्रोल-डीजल के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि होने से साइकिल चलाने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कमर तौर महंगाई, अपराध, बलात्कार और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाऐ अन्यथा इस्तीफा देने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमारी मांगो पर अमल नहीं किया गया तो तेजस्वी यादव के अहवान पर राष्ट्रीय जनता दल चरणबद्ध आंदोलन करेंगी।

साइकिल मार्च के उपरांत दुर्गा स्थान प्रांगण में नुक्कड़ सभा आयोजित कर केन्द्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा। कहा कि लाॅक डाउन के कारण आमलोग त्रस्त थे और पेट्रोल डीजल के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि होने से पूरी तरह से कमर तौर दिया है।

मौके पर प्रदेश, जिला और प्रखंड स्तरीय सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।


Spread the news