मधेपुरा/बिहार : डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के कॉलेज से कर्पूरी चौक तक साईकिल मार्च निकाल कर केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रति विरोध जताया गया । इस दौरान जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार के नाकामी को आम-लोगों के बीच रखा ।
जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू नें कहा कि इस देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पेट्रोल के दाम से ज्यादा डीजल के दामों में वृद्धि हुई है । रौशन ने कहा कि यह वही सरकार है जो कांग्रेस की सरकार में जब पेट्रोल का दाम 75 रुपये लीटर हुआ था तो कांग्रेस सरकार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के नेता सड़क पर आ गये थे, लेकिन जब यह स्वयं सत्ता में आए तो लगातार गरीबों को लूटने का काम कर रही है। विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश एवं जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अनल ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीब विरोधी सरकार है, जो जनता को लूटने का काम कर रही है एवं जनता के पैसे को अपने कामों पर खर्च कर रही है । उन्होंने कहा कि इस सरकार में ना तो देश सुरक्षित है और ना इस देश की जनता सुरक्षित है । लगातार आमजनमानस महंगाई की मार झेल रही है, लेकिन जन अधिकार छात्र परिषद इस महंगाई को सहन नहीं करेगी । जिला उपाध्यक्ष अविनाश कुमार बिट्टू नें कहा की लॉकडाउन के कारण जहां लोग आर्थिक तंगी से जूझ रही है, वहीं सरकार मदद करने के बदले जनता को लूटने का काम कर रही है । अगर सरकार डीजल एवं पेट्रोल के दाम को कम नहीं करती है तो पप्पू यादव के नेतृत्व में जन अधिकार पार्टी जोर-शोर से आंदोलन करेगी ।
मौके पर विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष कुमार गौतम, प्रधान महासचिव अजय सिंह यादव, नगर अध्यक्ष सामंत यादव, रंजन, आकश सिंह, सुशांत यदुवंशी, विवेक यादव, अजय यादव, रौशन, सलमान, गुलजार, निगम राज, आर्या रोशन, सचिन कुमार, मनीष प्रेम, सुशील कुमार, विवेक, सोनू समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।