मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय के पूर्वी बाईपास के आरसीडी सड़क समेत बदहाल एनएच 106 एवं 107 के विरोध में शनिवार को जन अधिकार युवा परिषद जिलाध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो के अध्यक्षता में जाप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धान रोपाई विरोध जताया, साथ ही सत्ताधारी सरकार के द्वारा डीजल पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ आवाज बुलंद किया । इस दौरान युवा जाप कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी गई कि शीघ्र ही जलजमाव एवं महंगाई से आम जनों को निजात नहीं मिला तो जन अधिकार पार्टी सड़क से सदन तक उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।
जन अधिकार युवा परिषद जिलाध्यक्ष गोपीकृष्ण ने कहा कि पूर्वी बाईपास रोड की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है, इस सड़क पर अब वाहनों का चलना तो दूर पैदल राहगीरों को भी चलना मुश्किल हो गया है। रोजाना घटनाएं हो रही है, लोग दुर्घटना के शिकार हो मार रहे हैं बावजूद इसके इस ओर न तो स्थानीय जिला प्रशासन और ना ही सरकार का ध्यान जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आरसीडी सड़क का निर्माण हो रहा है, लेकिन धीमी गति से सड़क निर्माण होने से स्थानीय लोगों के लिए यह सड़क परेशानी का सबब बन चुकी है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के होने वाली परेशानी को जन अधिकार पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी और अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।
मौके पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष प्रिंस गौतम, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, रविंद्र कुमार यादव, कार्यालय उप सचिव शैलेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष रंजन नवीन, मंगल यादव, आशीष कुमार, जिला महासचिव नीतीश कुमार, छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू, विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश, नगर अध्यक्ष सामंत यादव, छात्र नगर उपाध्यक्ष सिंकु यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथुन यादव, मनीष प्रेमी, राहुल यादव, जिला महासचिव अजय यादव, सिंटू यादव, जयकिशोर कुमार, ओंकार, दीपक, रौनक, राहुल, विवेक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।