मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार की देर शाम बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत पर नवाचार रंगमंडल के रंगकर्मियों ने शहर में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के दौरान रंगकर्मियों ने सुशांत सिंह राजपूत को न्याय चाहिये का नारा लगाया। इस दौरान मार्च में शामिल रंगकर्मियों ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुये, उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं सरकार से सीबीआई जांच की मांग की।
सभी रंगकर्मी जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक से कैंडल मार्च निकालकर मुख्य बाजार होते हुये कर्पूरी चौक पहुंचे। जहां यह कैंडल मार्च नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई। मौके पर उपस्थित नवाचार रंगमंडल के अध्यक्ष अमल सिंह ने कहा कि 35 वर्ष से कम आयु में आत्महत्या कर मौत को गले लगा बैठे उभरते चर्चित फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असमय जाने पर हर कोई सदमें में है। सुशांत का यूं मौत को गले लगा लेना दिल को झकझोरने वाला है, कम समय में ही उन्होंने फिल्म जगत में अपनी जिंदादिल इंसान वाली छवि से लोगों को खासा आकर्षित किया, बिहार की उपज रहे सुशांत का कोसी से भी संबंध रहा। उन्होंने कहा कि कहा कि सुशांत का इस तरह मौत को गले लगाना, दिल को विश्वाश नहीं होता, इस मामले की सीबीआई जांच कराने की जरूरत है ।
कैंडल मार्च का वीडियो :