मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज ब्लाक मुख्यालय में जल जमाव और सड़क जाम की समस्या दिन ब दिन विकराल होती जा रही है । स्थानीय लोगों के साथ-साथ इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को सड़क जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है, बावजूद इसके प्रशासन की जानिब से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिसका परिणाम है कि सड़क जाम और सड़क दुर्घटनाएं होना यहाँ आम बात हो गई है।
शुक्रवार की सुबह भी एनएच 107 पर झील चौक एवं पावर सब स्टेशन के बीच एक गड्ढे में बालू लदा ट्रक फँसने से भीषण जाम के कारण लोगों को घंटों परेशान होना पड़ा । लगभग छः घंटे बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम से लोगों को निजात दिलाया गया।
इससे पूर्व सुबह से ही मुख्य सड़क जाम रहने से छोटे व बड़े और दो पहिया वाहनों सहित आमराहगीरो को आवागमन में काफी परेशानी हुई। इस दौरान गड्ढे में फंसे बालू लदे ट्रक के दोनों तरफ सड़क पर बड़े व छोटे वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। इस दौरान जाम से खासकर आवश्यक कार्यों से मुरलीगंज-मधेपुरा व अन्य जगहों पर आने जाने वालों को काफी परेशान होना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना था कि सुबह से ही सड़क पर बने गड्ढे में ट्रक फंसा हुआ था। फिर धीरे धीरे महाजाम का रूप ले लिया।
वहीं दूसरी तरफ इतने घंटे तक आवागमन बाधित रहने के बावजूद स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी बेखबर बने रहे । लगभग छः घंटे बाद जाम स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस को आवागमन बहाल कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।