सुपौल : विश्व योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन

Sark International School
Spread the news

छातापुर संवाददाता रियाज खान की रिपोर्ट :

छातापुर/सुपौल/बिहार : विश्व योग दिवस के अवसर पर छातापूर प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला योग प्रचारिका रितम्भरा भारती के द्वारा साधकों को बारीकी से सभी आसन व प्राणायाम की जानकारी दी गई। प्रचारिका भारती ने साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि योग को मन, मस्तिष्क और शरीर की औषधी माना गया है। योग के नियमित अभ्यास से मस्तिष्क शांत रहता है और सभी तरह की चिंताएं दूर हो जाती है। उन्होंने कहा कि योग एक साधना है, जिससे शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक उन्नति होती है। इसे दिनचर्या के रूप में अपनाना होगा।

विज्ञापन

वही पनोरमा पब्लिक स्कूल के सीईओ अवनींद्र ठाकुर ने कहा कि मनुष्य को चाहिए कि नियमित योग करें क्योकि योग से शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने बच्चों को भी दिनचर्या में योग शामिल करने की बात कही। इस दौरान प्राचार्या असीमा सिंह चौधरी, योग शिक्षिका बिपाशा राय, किशोर कुमार, केशव कुणाल, तमन्ना आर्या, स्पोर्ट्स शिक्षक छोटन मोदक, आजाद यादव, योग शिक्षक अयूब खान, प्रीति झा सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए।


Spread the news
Sark International School