दरभंगा/बिहार : आज कुशेश्वरस्थान के नारायणपुर निवासी व सीपीआई युवा नेता प्रफुल्ल कुमार ने दरभंगा जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी को वाट्सएप और ईमेल के द्वारा इस लॉकडाऊन में आवेदन पत्र भेजकर प्रखंड क्षेत्र के मुख्य सड़क जो उस इलाके को एसएच, प्रखंड मुख्यालय और जिला से जोड़ती है सतीघाट से झझरा के जल्द निर्माण के तरफ ध्यान आकृष्ट किया है।
उन्होंने आवेदन के द्वारा मांग किए है कि इस पथ का निर्माण जल्द हो। हल्की बरसात में भी इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। इस सड़क की दुर्दशा और निर्माण में देरी को लेकर स्थानीय लोगों में व्याप्त आक्रोश है। वहीं उन्होंने स्थानीय विधायक पर भी आरोप लगाया हैं कि लगातार विधायक के द्वारा इस सड़क के निर्माण को लेकर बहाना बाजी किया जा रहा है। अगर आचार संहिता लागू होने से पहले सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में स्थानीय प्रतिनिधि से लेकर एनडीए को भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि अगर इस आवेदन पर कोई पहल करके सड़क निर्माण का कार्य विगत महीनों में अगर प्रारंभ नहीं हुआ तो आम लोगों को लामबंद कर हम लोग आंदोलन करने हेतु मजबूर होंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रतिनिधि और प्रशासन की होगी।
उधर दूसरी ओर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने भी कुशेश्वरस्थान विधानसभा के विभिन्न गांव सहित नारायणपुर में सड़क के मुद्दे पर युवाओं के बीच जाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा की कुशेश्वरस्थान के छात्र छात्राओं युवाओ दुकानदारों और जनताओ का एक ही नारा है कि कुशेश्वर स्थान में सड़क हॉस्पिटल, कॉलेज नही तो वोट नही। स्थानीय सुमित कुमार सिंह ने कहा कुशेश्वरस्थान के लगभग सभी युवाओ ने मिलकर सड़क बनाने के लिए कमर कस लिया है।