दरभंगा/बिहार : दरभंगा नगर निगम मे आज जल जमाव की समस्या के निदान के लिए महापौर की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गयी। बैठक मे महापौर बैजंती खेड़िया शहर मे जल जमाव की समस्या को लेकर गंभीर दिखीं। उन्होने बरसात से पूर्व सभी नालों के सफाई करने का सख्त आदेश दिया है।
बैठक के आरभं मे सभी ज़ोन प्रभारी से तथा सभी वार्डों के जमादार से जल जमाव वाले स्थानो के संबंध मे जानकारी ली गयी। इसके पश्चात महापौर ने सभी सफाई से जुड़े सभी कर्मियों को कहा कि किसी भी परिस्थिति मे शहर मे जल जमाव की स्थिति ना बने इसके लिए अभी से ही दो पालियों मे कार्य आरभं कर दी जाय। महापौर ने शख्त लहजे मे कहा कि कार्य मे कोताही बरतने वालों की खैर नही होगी। विभाग उनके उपर कारवायी करने से भी नही चुकेगी। भाड़ा पर ट्रैक्टर और जेसीबी भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नित्य सायंकाल महापौर तथा नगर आयुक्त स्वयं कार्यों की समीक्षा करेंगे।
इस अवसर पर नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, पार्षद अजय जलान, सोहन यादव, सुबोध , आशा किशोर प्रजापति, नुसरत आलम आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। अब देखना है बाकी है कि तैयारी बैठकों तक सीमित रहेगा या हकीकत में शहरवासियों को इस बार जलजमाव से मुक्ति मिल जाएगी।