दरभंगा : जिले में क्रियान्वित योजनाओं के भौतिक निरीक्षण को चलाया गया अभियान

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : जिलाधिकारी ने आज विकासात्मक कामो के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा हैं कि किसी भी योजना के गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। इस हेतु वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम गठित की गयी हैं जो लगातार क्षेत्र भ्रमण कर सभी योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं और जिलाधिकारी को जाँच रिपोर्ट सौंपते हैं।

उनके निदेश के अलोक में आज कई पदाधिकारियों के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण किया गया। इसमें सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर तिवारी द्वारा मनीगाछी प्रखंड के राघोपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 7, 13, 15 में सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का  जल, गली नाली पक्कीकरण योजना आदि का निरीक्षण किया गया।

वहीं वरीय उप समाहर्ता आलोक राज द्वारा जाले प्रखंड के सहजपुर पंचायत वार्ड नंबर 7 में नल-जल एवं गली-नाली योजना, वरीय उप समाहर्ता ललित राही द्वारा किरतपुर प्रखंड के जमालपुर पंचायत में सात निश्चय योजना अंतर्गत संपर्क पथ का निर्माण, गली-नाली पक्कीकरण योजना, वरीय उप समाहर्ता नयना द्वारा सिंहवाड़ा प्रखंड के अराई बिरदीपुर पंचायत वार्ड नंबर 12 में नल जल योजना, वरीय उप समाहर्ता फैजान सरवर द्वारा बिरौल प्रखंड अंतर्गत उसरी पंचायत के वार्ड नंबर 3, 4 एवं 13 में चल रहे सात निश्चय योजना का निरीक्षण किया गया। फैज़ान सरवर द्वारा कतिपय योजनाओं की गुणवत्ता खराब होने का रिपोर्ट अंकित किया गया हैं। जिला भविष्य निधि पदाधिकारी रमेश सुमन द्वारा बहेड़ी प्रखंड में चल रहे नल जल योजना का निरीक्षण किया गया।

वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार द्वारा हनुमाननगर प्रखंड के गोधरा पंचायत में गली नाली योजना का निरीक्षण किया गया। डीएम, एस.एफ.सी. अभिनय भास्कर द्वारा घनश्यामपुर प्रखंड में सात निश्चय योजना के तहत पक्की गली नाली योजना का निरीक्षण किया गया। सभी जाँच पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को जाँच प्रतिवेदन सौंप दिया हैं। जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जाँच प्रतिवेदन को संकलित कर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया हैं। जहाँ निरीक्षण के दौरान कमिया दिखी है इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि दोषी एजेंसी बख्शे नहीं जायेंगे।


Spread the news