मधेपुरा : धरहारा को कंटेंमेंट जोन घोषित कर किया गया सील  

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत सिंगियान पंचायत के वार्ड 5 धरहारा गाँव के एक व्यक्ति की कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है। वहीं प्रशासनिक स्तर से कंटेंमेंट जोन घोषित कर क्षेत्र को सील किया गया है। साथ हीं पोजिटिव हुए व्यक्ति के परिवार से चार सदस्यों को हेल्थ क्वारंटीन में रखा गया है।

इस दौरान मौके पर बीडीओ ललन कुमार चौधरी और थानाध्यक्ष किशोर कुमार पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि कंटेंमेंट जोन में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया। बताया गया कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के चार सदस्यों को हेल्थ क्वारंटीन कराया गया है। बताया कि कोरोना पॉजिटिव चाय विक्रेता की चचेरी भाभी की मौत कोरोना से होने की आशंका जताई गई थी। जिसके बाद कुल स्वास्थ्य विभाग के टीम ने 26 लोगों का सेम्पल जांच हेतु भेजा था। जिसमे उसका चचेरा देवर कोरोना पॉजिटिव निकला।

बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बताया कि धरहारा गाँव को कंटेंमेंट जोन बनाया गया है। मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया।


Spread the news