नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ रूपंचक जनसंहार के बाहुबली जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की विधानसभा सदस्यता खारिज करवाने, गिरफ्तारी कर सजा दिलाने एवं रूपंचक जनसंहार के पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवजा दिलाने, विपक्षी नेताओं पर लादे गए फर्जी मुकदमों को वापस लेने, लोकतंत्र पर दमन करना बंद करने की माँग को लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा माले जिला कार्यालय कमरुदीनगंज बिहारशरीफ में विरोध प्रदर्शन किया ।
वक्ताओ ने कहा कि बिहार सरकार का कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नही है और कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के समय अपनी धाक बनाने और विरोधियों का जनसंहार करने में उपयोग किया जा रहा है। इस दौरान जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी और विधानसभा सदस्यता खारिज करने की मांग एवं पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा की मांग की गई । उन्होंने कहा कि सरकार विपक्षी नेताओ की वाजिब माँगो को सुनने के बदले उन्ही पर फर्जी मुकदमा दायर कर लोकतंत्र का हनन करने पर तुली हुई है । अगर सरकार वाजिब माँगो को नहीं माना तो इससे भी ज्यादा बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा ।
कार्यक्रम में शामिल होने वालों में भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य पाल बिहारी लाल, ऐक्टू के राज्य उपाध्यक्ष मकसूदन शर्मा, बिहारशरीफ माले प्रभारी सुनील कुमार, ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी, जिलाध्यक्ष किशोर साव, आइसा के नालन्दा जिला संयोजक जयन्त आनंद, माले नेता अनिल पटेल, जगदीश दास, विनोद रजक, सुभाष शर्मा, रामप्रीत केवट, मो० नसीरूदीन, बंगाली रविदास, प्रदीप दास, इंसाफ मंच के जिला संयोजक सरफराज अहमद खान शामिल थे।a