मधेपुरा : सच कहना यदि बगावत है, तो हाँ हम भी बागी हैं-कुलपति

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : हमने बीएनएमयू को आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ प्रयास किया। हमें बहुत कुछ सफलता मिली है, लेकिन कुछ काम अधूरे भी रह गये हैं। अब सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की यह जिम्मेदारी है कि वे अधूरे कार्यों को पूरा करें।

 उक्त बातें बुधवार को बीएनएमयू के नार्थ कैंपस स्थित विज्ञान संकाय भवन में आयोजित सम्मान समारोह में बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने कही। यह समारोह कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय एवं प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली के तीन वर्षों का स्वर्णिम कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग सहित केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी निदेशों का शत प्रतिशत पालन किया गया।

सच कहना यदि बगावत है, तो समझो हम भी हैं बागी : कुलपति ने कहा कि उनका एक सपना है कि विश्वविद्यालय का नैक से मूल्यांकन हो। इस कार्य में शिक्षकों का पर्याय सहयोग नहीं मिला, आगे भी यह काम हो जाए, तो उन्हें प्रसन्नता होगी। सभी मिलकर इस कार्य को पूरा करें, यही उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा। कुलपति ने कहा कि हम सबों को मिलकर हमेशा विश्वविद्यालय के विकास के लिये कार्य करना है। हम हमेशा यह सोचें कि हम विश्वविद्यालय के हैं और विश्वविद्यालय हमारा है।

 प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली ने कहा कि शिक्षकों को सच का साथ देना चाहिये। सच कहना यदि बगावत है, तो समझो हम भी बागी हैं। मानविकी संकायाध्यक्ष डा ज्ञानंजय द्विवेदी ने कहा कि वे विश्वविद्यालय के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएनमुस्टा के अध्यक्ष डा कैलाश प्रसाद यादव ने की। अतिथियों का स्वागत बीएनमुस्टा के महासचिव डा नरेश कुमार ने किया। संचालन डा सिद्धेश्वर काश्यप ने किया।

पूर्व कुलपति डा महावीर प्रसाद यादव के नाम पर बने पार्क का उद्घाटन : इसके पूर्व कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने पूर्व सांसद एवं पूर्व कुलपति डा महावीर प्रसाद यादव के नाम पर बने पार्क का उद्घाटन किया। इस पार्क का निर्माण डा महावीर के सुपुत्र एवं जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा अरूण कुमार के सौजन्य से किया गया है। दोनों समारोहों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी निदेशों का शत प्रतिशत पालन किया गया। सभी लोगों ने मास्क-गमछा लगाया, कार्यक्रम स्थल को सेनेंटाइज किया गया। वासरूम एवं अन्य जगहों पर हेंडवास एवं सेनेंटाइजर की व्यवस्था की गई थी।

 जनसंपर्क पदाधिकारी डा सुधांशु शेखर ने बताया कि गुरुवार को विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में कुलपति का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।

 इस अवसर पर डीएसडब्लू डा अशोक कुमार यादव, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डा आरकेपी रमण, डा भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, डा अशोक कुमार यादव, डा लम्बोदर झा, डा एमआई रहमान, डा अबुल फज आदि मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School