कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर में सोमवार की देर रात मजदूरों के लिए बनाए गए भोजन में छिपकली मिलने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के लिए जैसे ही भोजन परोसा गया कि किसी एक की थाली में मारी हुई छिपकली देखते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई। कई लोग भोजन करना शुरू कर दिए थे, वे सभी खाना छोड कर हंगामा करने लगे।
तत्काल सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश पासवान मौके पर पहुंचे और पूछताछ कर लोगों को शांत कराया। जानकारी मिलते ही सी एच सी प्रभारी डॉ वरुण कुमार, डॉ राजीव रंजन समेत स्वास्थ टीम पंचायत सरकार भवन पहुंच कर सभी लोगों के स्वास्थ की जांच कर सभी का उपचार किया। प्रभारी ने बताया सभी का स्वास्थ ठीक है।
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही देर रात में ही डीएम नवदीप शुक्ला, पुलिस कप्तान संजय कुमार, सदर एसडीओ वृंदालाल, बीडीओ नवीन कुमार सिन्हा, सीओ जयप्रकाश राय, श्रीनगर थानााध्यक्ष रवीश रंजन, कुमारखंड थानाध्यक्ष सियावर मंडल समेत अन्य पदाधिकारी के साथ लक्ष्मीपुर भगवती स्थित पंचायत सरकाार भवन के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। मौके पर डीएम और पुलिस कप्तान ने सेंटर प्रभारी से वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की और लोगों से भी पूछताछ किया।
इस दौरान अधिकारियों ने सेंटर का मुआयना करने के बाद वहां पर पूरी तरह साफ सफाई करने और वहां पर रहने वाले लोगों में से दो और लोगों को खाना अपने देखरेख में बनवाने की जिम्मेदारी भी दी। अधिकारियों ने लोगों को खुद से भी साफ सफाई पर ध्यान रखने और हर तरह की एहतियात बरतने की सलाह दी।
मौके पर डीएम ने कुमारखंड सीएचसी से पहुंचे मेडिकल टीम को भोजन कर लेने वाले सभी लोगों केे स्वास्थ्य की जांच कर उन सबों का इलाज तत्काल शुरु करवाने का निर्देश दिया। मेडिकल टीम के द्वारा सभी लोगोंं का तत्काल इलाज किया गया चिकित्सकों ने बताया कि सभी खाना खाने वाले लोग खतरे से बाहर हैं। डीएम ने मौके पर मौजूद आपदा प्रभारी पदाधिकारी सह सीओ जय जय प्रकाश राय को खाना खिलाने से पहले प्रतिदिन अच्छी तरह जांच कर लेने का निर्देश दिया। सीओ ने बताया कि डीएम के निर्देश पर एसडीएम द्वारा सभी लोगों के स्वास्थ्य जांच से संबंधित रिपोर्ट भेज दी गई है।