मधेपुरा : राहत पैकेज को छलावा बात कर माले ने सरकार के खिलाफ मनाया राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस

Sark International School
Spread the news

चौसा से संवाददाता नौशाद आलम की रिपोर्ट :

चौसा/मधेपुरा /बिहार/भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बिंदटोली में सरकार के द्वारा दिए गए राहत पैकेज छलावा करार देते हुए उसके खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस मना कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है ।

प्रदर्शन में शामिल पंकज सिंह ने सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि सरकार के द्वारा दिए गए 20 लाख करोड़ रुपए की राहत पैकेज में पिछले अप्रैल माह में आरबीआई के द्वारा दिए गए 8 लाख करोड़ रुपए की कर्ज को भी इस पैकेज में शामिल कर दिया गया है । देश के गरीब किसानों की कर्ज माफ करने के बजाय बड़े-बड़े पूंजीपतियों नीरव मोदी, मेहुल चौकसी व रामदेव बाबा समेत अन्य के करीब 68607 करोड़ रुपए माफ कर दिया गया । कोरोना के नाम पर क्वॉरेंटाइन सेंटरों को यातना गृह बना दिया गया है । उन्होंने मनरेगा को ग्रामीणों हल्कों के सारे निजी कार्यों से जोड़कर मजदूरों को काम और दस हजार रुपए गुजारा भत्ता देने की भी मांग सरकार से की  रहे थे ।

 मौके पर टुनटुन शर्मा, मुन्ना जायसवाल, शंकर पौद्दार, दिपनारायण महतो, व सुबोध महतो के साथ अन्य माले कार्यकर्ताओं उपस्थित थे ।


Spread the news
Sark International School