मधेपुरा : बिना आधार नंबर वाले राशन कार्ड होंगे रद्द -एसडीएम जेड हसन

Spread the news

⇒ बैंक खाता उपलब्ध नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं का राशन कार्ड होगा रद्द

⇒ लापरवाह जनवितरण प्रणाली दुकानदारों पर होगी कार्रवाई

⇒पैक्स डीलरों को कर्तव्य का पढाया पाठ

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : अगर आपने भी अब तक अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो अब आपको सावधान हो जाना चाहिए। लाभुकों द्वारा आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक नहीं करने वालों पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की रणनीति तैयार की जा रही है। शुक्रवार को जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल के क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ एसडीएम एसजेड हसन ने बैठक की।

बैठक में कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन की स्थिति में सरकार द्वारा किए गए व्यवस्था से लोगों को अवगत कराया गया है। बैठक के दौरान एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ राशन गरीबों तक पहुंचाना चाहती है। इस कार्य में किसी भी के द्वारा की गयी लापरवाही और गड़बड़ी सहन नहीं की जाएगी ।

इस दौरान डीबीटी की असफलता खासा नराजगी जाहिर की गई। खाली आधार कार्ड की उपलब्धता पर भी नराजगी जताई गई। एसडीएम जेड हसन ने कहा कि बैंक खाता उपलब्ध नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं का राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। सभी डीलर को राशन कार्ड, आधार कार्ड उपलब्धता कराने की जबाबदेही दी गई है। वही जनवितरण वाले पैक्स अध्यक्षों से कहा गया कि अपनी जवाबदेही से पीछे हट रहे हैं, यह सही नहीं है। पैक्स अध्यक्षों से कहा गया कि वह उपभोक्ताओं का आधार, राशन कार्ड, पास बुक आदि इकट्ठा करें। उसकी सूची तैयार कर रिपोर्ट दे। ताकि लाभुको को राशन में परेशानी नहीं हो। सभी डीलरों से कहा गया कि आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता उपलब्ध नहीं कराने पर कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में गरीबों को दिक्कत नहीं होना चाहिए। लाभुको उनके वाजिब हिस्से का राशन मिलना चाहिए। यदि कोई लोग लाभ से वंचित रहते हैं तो इसकी जवाबदेही डीलरों की होगी। लाभुको को भी चाहिए कि जरूरी कागजात अपने डीलर को दे। कागजात नहीं उपलब्ध होने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे।

बैठक में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी डीलर, पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे।


Spread the news