दरभंगा/बिहार : सफूरा जरग़र नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चले आंदोलन में सक्रिय रही है, जिसकी गिरफ्तारी और भाजपा आईटी सेल के सोशल मीडिया पर सफूरा का चरित्र हनन और उस पर देश के प्रधानमंत्री और महिला आयोग की चुप्पी कई सवाल खड़े करती हैं। इस चुप्पी और दोषियों पर कार्रवाई नहीं करने के खिलाफ आज आर.वाई.ए. ने देश स्तर पर विरोध दिवस मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष से सवाल किया।
इसी कड़ी मे दरभंगा के बहादुरपुर गाँव मे आर.वाई.ए. के जिला सचिव गजेंद्र नारायण शर्मा के नेतृत्व में भी हाथों मे मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर कमरे आलम, किरतु कुमार, मोहम्मद शुकरु ने अपना विरोध दर्ज किया।
उक्त मौके पर अपनी बात रखते हुए इनौस नेता श्री शर्मा ने कहा कि जहां कोरोना काल मे हरे और नारंगी ज़ोन में भी गर्भवती महिलाओं से कहा जा रहा है कि वे घर में रहें तो गर्भवती सफूरा को तिहाड़ जेल में क्यों रखा गया? दिल्ली दंगों को भड़काने वाले कपिल मिश्रा अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए? CAA विरोधी महिला आंदोलन में सक्रिय सफूरा, इशरत, गुलफिशा जेल में क्यों? श्री शर्मा ने कहा है कि सफूरा के खिलाफ अभद्र महिला विरोधी दुष्प्रचार देश की आधी आबादी का अपमान है। हम लॉकडाउन के आर मे सफूरा के साथ साथ CAA विरोधी तमाम गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की रिहाई और कपिल मिश्रा पर तुरंत कार्यवाही की मांग करते हैं।