मधेपुरा : प्रचंड आंधी-बारिश ने जिले में मचाई तबाही

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  सोमवार को करीब 3.20 बजे आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश से जिला सहित मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हवा रफ्तार ऐसी थी कि कई आशियाने को उड़ा दिये। नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों परिवार का घर आंधी के चपेट में आने पूरी तरह से धराशायी हो गया है। पीड़ित परिवारों द्वारा जान जोखिम में डाल कर अपने घरों को बचाने का भी प्रयास किया गया। लेकिन प्रकृति के आगे ठीक नहीं पाए।

बता दें कि 16 मिनट की आंधी बारिश ने लोगों को हताश कर दिया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर चदरे के घरों को काफी क्षति हुई है। आवासीय घरों के क्षतिग्रस्त होने से खुले आसमान में रहने की विवशता आन पड़ी है। नगर पंचायत वार्ड 14 के योगेन्द्र साह, राजू साह ने बताया कि आंधी से काफी क्षति हुई है। आवासीय घर को उड़ा दिये। उन्होंने बताया कि जब आंधी शुरू हुई तो घर को उड़ते देख सपरिवार लटके हुए थे। लेकिन जब संभल नहीं तो छोड़ दिया। घर उड़ने से भोजन सामग्री सहित सब कुछ बारिश में भींग गए। चिंता इस बात की हो रही है कि लाॅक डाउन में कैसे घर बन पाएगा।

वही एक नीजी स्कूल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूल में रह रहे व्यक्ति ने बताया कि बाल बाल बच गए। ऐसी तेज हवा थी कि चदरे की घरों को मक्का खेत में फेंक दिया। कहा जाए तो आंधी और बारिश से प्रखंड व नगर क्षेत्रों में काफी क्षति हुई है।


Spread the news