मधेपुरा : एमओ साहब मिलते नहीं, डीलर साहब सुनते नहीं, तकनीकी गड़बड़ी के कारण कार्डधारियों हो रही है परेशानी    

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखण्ड में  आपदा के घड़ी में सरकार द्वारा घोषित गरीबों को मुफ्त मिलने वाला अनाज पर पोस मशीन ग्रहण लगा दिया है। प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र  के दर्जनों पीडीएस दुकानों में जनमीन लाभार्थियो को कार्ड रहने के बावजूद राशन नहीं मिलने का मामला प्रकाश में आया है। जिस कारण गरीब लोगों को राशन से वंचित होना पड़ रहा है। मजे की बात तो यह है कि ऐसे मामले में डीलर भी लाभार्थियो की सुनने को तैयार नहीं हो रहा है। डीलर भी समस्या की समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी के पास लाभार्थियो को भेज देते हैं। लेकिन बेबस और लाचार लोगों को एमओ साहब मिलते हीं नहीं है। जिसे अपनी समस्या से अवगत कराए। आखिर ऐसे में राशन से वंचित कार्डधारियो की समस्या दूर कौन करेंगे। यह एक बड़ा सवाल है।

 डीलरों की माने तो जो समस्या लाभार्थियो को है उसे दूर करने के प्रति हाथ खड़ी कर देते हैं। नगर पंचायत के वार्ड 10 के दर्जनों लाभार्थियो ने मंगलवार को हाथों में राशन कार्ड लेकर विभाग और डीलर के प्रति रोष प्रकट किया। इनका कहना था कि राशन कार्ड रहने के बावजूद अनाज से वंचित हो रहे हैं। संबंधित डीलर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। आखिर हम लोगों की समस्या को कौन दूर करेगा।

इस दौरान रानी देवी, कुमारी सोनम, सरस्वती देवी, तारा देवी, नीलम देवी, मोहन रमानी, अनिता देवी, पार्वती देवी, रूची देवी, विष्णुदेव मंडल, मीणा देवी, जीरा देवी सहित दर्जनों राशन कार्डधारियो ने कहा कि हमलोगों को कार्ड रहने के बावजूद डीलर अनाज नही दे रहे हैं। डीलर द्वारा पोस मशीन में कार्ड नहीं खुलने, लाॅक लगने, फिंगर नहीं लेने के हवाले देकर अनाज से वंचित किया जा रहा है।

 बता दें कि प्रखंड और नगर पंचायत क्षेत्र में सैकड़ों राशन कार्डधारी है। जिसे तकनीकी कारणों से अनाज नहीं मिल रहा है। हलांकि लाभार्थियो की समस्या को दूर करने के दिशा में कार्य होने की बात पदाधिकारी कह रहे हैं। इस बावत एमओ रंजन कुमार ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ लाभार्थियो को परेशानी हुई है। संज्ञान में आने के बाद समस्या दूर की जाती है।


Spread the news