मधेपुरा : पारिवारिक विवाद में चौकीदार गंभीर रूप से घायल, रेफर

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज थाना में कार्यरत चौकीदार को पारिवारिक विवाद में सगे भाइयों ने मिलकर धारदार हथियार से वार कर अधमरा कर दिया है। जिसके बाद उन्हें पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया ।

मिली जानकारी के अनुसार बेलो पंचायत के वार्ड 2 निवासी लौचन पासवान को किसी बात को लेकर अपने सगे भाइयों के साथ कहा सुनी हुई। इसी बीच उनके  बड़े व छोटे भैया ने धारदार कुदाल से लौचन के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंचे पुलिस ने चौकीदार  लौचन को आनन फानन में पीएचसी पहुंचाया। जहाँ तत्काल उपचार कर गंभीर स्थिति को देख रेफर कर दिया। लौचन के सिर में गहरी चोट लगी है। जिससे खून का बहना बंद नहीं हुआ था। लौचन पासवान के बारे में बताया गया कि चामगढ चौक पर ड्यूटी करते थे। पूर्व से ही भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। हलांकि रविवार को किस बात को लेकर भाइयों के बीच विवाद शुरू हुआ और एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गया, कारण स्पष्ट नही हुआ है।

 बहरहाल पुलिस और स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीनी विवाद में भाइयों के बीच मारपीट की घटना हुई है।
वहीं घायल लौचन ने पुलिस को कुछ भी बताने के स्थिति में नही था। इस बीच मौका लौचन पासवान के भाई परिवार के अन्य सदस्य के साथ घर छोड़कर फरार हो गए ।

इस बावत थाना प्रभारी धनेश्वर मंडल ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर लेकर पारिवारिक कलह में मारपीट हुई है। घायल चोकिदार कुछ बोलने के स्थिति में नही था ।

वहीं दूसरी ओर कोल्हायपट्टी पंचायत के वार्ड 7 में मकई काटने के विरोध करने पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जाता है  वार्ड 7 निवासी चंदन यादव को गाँव के ही कुछ लोगों से मकई काटने के विरोध करने पर मारपीट की घटना हुई। इस दौरान चंदन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे परिजनों ने आनन फानन में पीएचसी पहुंचाया। जहाँ स्थिति नाजुक को देख डाॅ लालबहादुर ने मधेपुरा रेफर कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया मकई काटने के को लेकर मारपीट की घटना हुई है। अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

 


Spread the news