नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित बिहार शरीफ शहर में पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के द्वारा नें लोगो को पाक महीना रमजान उल मुबारक की मुबारकबाद दी और शहर में गरीब, असहाय और मजदूर लोगों के बीच रमजान का किट वितरण किया गया।
पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया नालंदा के द्वारा बिहारशरीफ के खासगंज, सोहडीह, सीलमपुर, महुआटोला, कटहलटोला, बिचलिआड़ान, फुलवारी खैरूजमा, छज्जू मोहल्ला, शेखना, इमादपुर, कटरापर, शेरपुर, पक्की तलाब इत्यादि मोहल्ले में लगभग 300 गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच रमज़ान किट वितरण करने का कार्य किया गया जिसमें शहर के जरूरतमंदो तक किट पहुंचाने का काम किया गया। पी०एफ०आई० बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष, शमीम अख्तर ने बताया कि अभी लॉकडाउंन की भयावह स्थिति में पूरे जिला स्तर पर हजार पैकेट से उपर राशन किट वितरण करने का काम किया गया और अब पवित्र महीना रमज़ान के शुभ अवसर पर गरीबों के बीच इफ्तार-सामग्री राशन हमारे संगठन के द्वारा दिया जा रहा है।
ज्ञात हो कि संगठन हर साल रमजान के मौके पर एक अभियान की तरह देश भर में लाखों गरीब बेसहारा परिवारों की सहायता प्रदान करती है और उन घर तक पहुंचती है जिसका कोई सहारा नही। देश में करोना वायरस के कारण लॉक डाउन है और दैनिक मजदूरी कर अपनी जिंदगी का गुजर-बसर करने वालों पर आज परेशानी खड़ा हो गया है और गरीबों की परेशानी चरम सीमा पर पहुंच गई है इसी को ध्यान में रखते हुए हर साल से ज्यादा इस साल गरीब, मजदूर, असहाय, रिक्शा ठेला चालकों, बीड़ी बनाने वालों के बीच ज्यादा रमजान किट वितरण किया गया है।इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ नालन्दा जिला अध्यक्ष समेत शहर के जिम्मेदार के इलावा मोहल्ले के सरपरस्त लोग भी शामील थे।