मधेपुरा : AISF द्वारा गांव-गांव जाकर कर जागरूकता अभियान और मदद लगातार जारी

Sark International School
Spread the news

ऋषि सिंह
सदर संवाददाता
मधेपुरा,बिहार

मधेपुरा/बिहार : वाम छात्र संगठन एआईएसएफ के कार्यकर्ता लगातार लोगों के बीच जाकर विश्व व्यापी महामारी कोरोना से बचने को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं साथ ही साबुन और मास्क का वितरण भी कर रहे हैं। महामारी फैलने के शुरू से ही संगठन का यह प्रयास लगातार जारी है।

शुक्रवार को मुरहो पंचायत में दर्जनों घरों में जाकर संगठन के राज्य पार्षद सह युवा समाजसेवी सौरव कुमार ने लोगों के बीच साबुन और मास्क का वितरण किया।इस दौरान सौरव कुमार ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सबको हर बात को पीछे छोड़ एकजुट हो लड़ने की जरूरत है, वरना यह महाविनाशक बीमारी लोगों के अस्तित्व के लिए घातक साबित होगी । लोग ज्यादा से ज्यादा परहेज करें, बहुत जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकले नहीं परेशानी काट कर भी घरों में ही रहें । संगठन के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य सह राज्य उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खासकर गावों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि प्राय गांव व्यवस्थित नहीं हैं जिसके कारण लोगों में सजगता का अभाव है।

संगठन की ओर से राठौर ने सरकार से मांग किया कि मदद के स्तर को व्यापक और तेज करते हुए जमीनी स्तर पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज की जाए।

इस दौरान रत्नेश कुमार, बैजनाथ, एआईवाईएफ के जिला अध्यक्ष मुन्ना कुमार, बिट्टू आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Spread the news
Sark International School