मधेपुरा : मुरलीगंज काशीपुर के पास दिखे तीन अनजान व्यक्ति, पूछताछ कर भेजा गया कम्युनिटी क्वॉरेंटाइन में

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखण्ड के काशीपुर में सोनी ज्वेलर्स के पास तीन अनजान लोगों को पीठ पर बैग लादकार जाते देख लोगों ने पूछताछ कर पीएचसी पहुंचाया। जिससे पूछताछ के बाद पीएचसी पहुंचाया।

लोगों ने बताया कि ये तीनों लोग नालंदा से हैं। जो कि वर्तमान समय में कोरोना से इफेक्टेड एरिया है। वही पीएचसी बीएचएम मो शहाबुद्दीन ने बताया कि तीनों पहले बताते हैं कि वे लोग पैदल नालंदा जा रहे थे। इधर छातापुर मेले में झूला लगाए हुए थे। पर इनकी बातों की सत्यता इससे साबित नहीं होती। वह आए हैं या नहीं इसलिए इन्हें जांच उपरांत 14 दिन के लिए कम्युनिटी क्वॉरेंटाइन नवटोल भेजा जा रहा है।

मौके मौजूद डॉक्टर राजेश कुमार ने इनका चिकित्सीय परीक्षण किया और बताया कि ऐसी कोई संभावनाएं नहीं दिख रही है। फिर भी इफेक्टेड एरिया से आए हैं। तो इन्हें एतिहातन के तौर पर कम्युनिटी क्वॉरेंटाइन नवटोल भेजा जा रहा है।


Spread the news